13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-यूपी का लाइफलाइन तैयार, उत्तरप्रदेश के इन जिलों से पटना आने पर नहीं मिलेगा होगा जाम

Bihar UP news, Koilwar bridge : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को 266 करोड़ की लागत से एनएच-30 पर 1.52 किलोमीटर लंबे नये तीन लेन के कोइलवर पुल का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया

Bihar News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को 266 करोड़ की लागत से एनएच-30 पर 1.52 किलोमीटर लंबे नये तीन लेन के कोइलवर पुल का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इसके साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश की लाइफलाइन इस पुल से आरा से पटना की तरफ यातायात शुरू हो गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कोइलवर पुल का नामकरण गणितज्ञ बशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर करने की मांग रखी. इस संबंध में गडकरी ने आरके सिंह से पत्र भेजने के लिए कहा जिस पर सहमति देने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस से बिहार को कनेक्टिविटी की मंजूरी दी.

केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को बिहार में 100 इथेनॉल फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव दिया. इसका इस्तेमाल पेट्रोल की जगह किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि मक्का बिहार में प्रचुर मात्रा में होता है इससे और चावल से भी इथेनॉल बनाया जा सकता है. इस फैक्ट्री खोलने में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि उत्पादित सभी इथेनॉल को केंद्र सरकार और ऑयल कंपनी खरीदेगी. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वनवे रहेगा पुल- नया पुल फिलहाल वन वे रहेगा. आरा से पटना आने वाले ट्रैफिक द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. पटना से आरा जाने वाले वाहन पुराने कोइलवर पुल का ही इस्तेमाल करेंगे. पुराना कोइलवर पुल 158 साल पुराना है. वर्ष 1856 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 1858 में इसका उद्घाटन वायसराय लार्ड एल्गिन ने किया. नये कोइलवर पुल के तीन लेन का निर्माण मई, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

ये रहे मौजूद- इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह, जनरल (डॉ) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी लेफ्टनेंट कर्नल चंदन वत्स सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे

Also Read: अगले दो दिन कोहरे में रहेगा Bihar, आम लोगों को थर्ड फेज में मिलेगी Corona Vaccine, निजी व सरकारी अस्पताल में लगभग रजिस्ट्रेशन पूरा,

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें