Bihar-UP STF ने एक लाख के इनामी बदमाश धर्मवीर यादव को किया गिरफ्तार, 2017 में हुआ था फरार
Bihar-UP STF: बिहार एसटीएफ और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात बदमाश धर्मवीर यादव गिरफ्तार किया गया है.
Bihar-UP STF: सिमरी बख्तियारपुर कोसी के चर्चित बदमाश दिवंगत अपराधकर्मी रामानंद यादव उर्फ रामानंद पहलवान के पुत्र एक लाख रूपये के इनामी बदमाश धर्मवीर यादव को यूपी के ग्रेटर नोएडा में यूपी एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्यवाई मे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कुख्यात बदमाश धर्मवीर यादव बीते कई वर्षो से फरार चल रहा था. धर्मवीर 2017 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और तभी से लगातार बिहार एसटीएफ इसकी तलाश कर रही थी.
कहीं जाने की फिराक में था बदमाश
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के कुख्यात बदमाश धर्मवीर यादव को लेकर बिहार एसटीएफ लगातार तलाश कर रही थी और इसको लेकर उत्तर प्रदेश एसटीएफ को भी सूचना दी गई थी. मुखबिर को सूचना मिली कि यह कुख्यात बदमाश ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में एनआरआई कट के पास खड़ा हुआ है, जो कहीं जाने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना मिलते ही एसटीएफ उत्तर प्रदेश और बिहार एसटीएफ की टीम तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गई और आरोपी की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
सीने में दर्द का बहाना बनाकर हो गया था फरार
हाजीपुर बिहार पुलिस द्वारा 2017 में धर्मवीर यादव को गिरफ्तार किया गया था.आरोपी ने जेल में रहते हुए जेल से भागने की योजना बनाई और एक दिन उसने सीने में दर्द का बहाना बनाया और जब पुलिस उसको उपचार के लिए खगड़िया जिला अस्पताल ले गई.जहां इलाज के दौरान धर्मवीर वही से भाग गया था. धर्मवीर यादव मूल रूप से खगड़िया जिले के अलौली का निवासी है, जो वर्तमान में सहरसा जिले के चिड़ैया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में रहने लगा था. उस पर हत्या, अपहरण, और पुलिस अभिरक्षा से फरार होने जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
नाम और पहचान बदल लिया था
पुलिस कस्टडी से फरार होकर बदमाश ने अपना नाम और पहचान बदल ली. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वह ‘अनमोल राय’ और ‘अमित’ के नाम से छिपकर रहने लगा. इस पूरे मामले पर एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर से पूछे जानें पर बताया कि मीडिया रिपोर्ट से धर्मवीर यादव की गिरफ्तारी होनी की जानकारी मिली है. पुलिस एसटीएफ मुख्यालय और एसटीएफ यूपी पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना में बर्थडे पार्टी की भीड़ में छिपा था शूटर, जश्न में डूबे छात्र को उतारा मौत के घाट