बिहार उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. सभी दलों ने मैदान में अपने कद्दावर नेताओं को उतारा है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज बुधवार को प्रचार का शोर थम जायेगा. दोनों ही सीटों पर 30 अक्तूबर को मतदान होगा. तारापुर में नौ और कुशेश्वरस्थान में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. मतों की गिनती दो नवंबर को होगी.
विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में कुशेश्वरस्थान में आठ और तारापुर में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नामांकन के बाद कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार राम ने तो तारापुर विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. तारापुर से बिहार जस्टिस पार्टी के मो जसीम, निर्दलीय संजय कुमार और धर्मेंद्र कुमार चुनाव मैदान से बाहर हो गये.
अब कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण हजारी, राजद के गणेश भारती, कांग्रेस के अतिरेक कुमार, लोजपा(रामविलास) से अंजू देवी, जाप(लो) के योगी चौपाल, समता पार्टी के सच्चिदानंद पासवान, निर्दलीय जीवछ कुमार हजारी और राम बहादुर आजाद शामिल है. कुशेश्वरस्थान के घमासान को लेकर सियासी दिग्गजों ने लगातार रैली की है. यहां दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट का मुद्दा भी इस बार छाया है.
Also Read: बिहार उपचुनाव: छह साल बाद आज प्रचार में उतरेंगे लालू यादव, तेज प्रताप भी ठोंकेगे ताल!
इसी प्रकार से तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के अरुण कुमार, लोजपा(रा) के कुमार चंदन, जदयू के राजीव कुमार सिंह, कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र, राष्ट्रीय समता पार्टी के उपेंद्र सहनी, द प्लुरल्स पार्टी के वशिष्ठ नारायण मैदान में हैं. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में अंशु कुमार, दीपक कुमार और शिव गांधी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan