25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Update: सीवान में दो बाइक में जोरदार टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर रुप से जख्मी

Bihar Update: सीवान में शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवक और एक युवती की मौत हो गई. मरने वालों में एक मछ्ली व्यवसायी है. वह सीवान से हुसैनगंज मछली लाने जा रहा था. इसी क्रम में दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई. जिससे मछली व्यवसायी की समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी है.

लाइव अपडेट

सड़क हादसे में मछली व्यवसायी समेत तीन की मौत

अरविंद कुमार सिंह

सीवान में शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवक और एक युवती की मौत हो गई. मरने वालों में एक मछ्ली व्यवसायी है. वह सीवान से हुसैनगंज मछली लाने जा रहा था. इसी क्रम में दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई. जिससे मछली व्यवसायी की समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी है.

मृतक की पहचान मछली व्यवसायी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी रामबाबू साह के बेटे जीवन कुमार साह (20) के रूप में हुई है. दूसरी बाइक पर सवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देईपुर गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा के बेटे अनीश कुमार शर्मा (22) और बिंदुसार हामीद गांव के मोहन शर्मा की बेटी पूजा कुमारी (18) के रूप में हुई है. जख्मी युवती मृतक अनीश की सगी बहन रागिनी है.

घायल युवती को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. लेकिन, परिजन उसे लेकर प्राइवेट नर्सिंग में चले गए हैं. इधर, तीनों के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.

उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ गया पहुचें

मनोज कुमार, गया

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे. गया पहुंचने पर उन्हें सबसे पहले गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेकर ने उनका स्वागत किया. इसके बाद बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर गया सांसद विजय मांझी, भगत प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े, मगध क्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने भी उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति का गया एवं नालंदा में कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान पितृपक्ष महासंगम में वह अपने पूर्वजों के मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान एवं तर्पण करने गया पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने पूर्वजों की आत्मा के शांति के लिए पिंडदान किया. उसके बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उनकी पत्नी में साथ थी.

ओम प्रकाश, औरंगाबाद

बिहार के औरंगाबाद में शुक्रवार की सुबह बाइक सावर अपराधियों ने एक 33 वर्षीय किसान की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पासवान चौक की है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय सूर्यनाथ पासवान दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या एक अमृत बिगहा निवासी के रुप में हुई है. बताया जाता है कि किसान सूर्यनाथ पासवान शुक्रवार की अहले सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने करते हुए खेत पर जाने के लिए निकले थे. सुबह लगभग पांच बजे पासवान चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों पर उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दिया. वह बचने के लिए अमृत बिगहा की ओर भागना शुरू कर दिए. लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर करने गोली मार दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई. उनके पेट ,सर और उंगली में गहरा जख्म है.

बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी बाइक को वापस घुमाकर की बारुण रोड ओर भाग निकले. गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. इसके बाद पुलिस को दी गई. दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर ललन प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल से गोली का एक खोखा और एक पिलेट जब्त किया गया है.संवाद भेजे जाने तक मृतक के शव को घटनास्थल पर ही रखा गया था.मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया. पुलिस परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि मृतक के शव कापोस्टमार्टम कराने एवं परिजनों का फर्द बयान की प्रतीक्षा की जा रही है.

Bihar Weather: हथिया नक्षत्र का कब से दिखेगा असर, मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी कर IMD ने दी ये जानकारी

सीवानः युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

अरविंद कुमार सिंह

बिहार के सीवान में गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. घटना के विरोध में इन लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी भी किया. हंगामा की सूचना पर मौके पर सदर एसडीएम और नगर थाना की पुलिस पहुंची. फिर मामले को शांत कराया गया. दरअसल, गुरूवार की शाम को यूनियन माइक्रो फाइनेंस के कर्मी आकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह की अपराधियों ने बाइक से घर आने के दौरान गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

युवक को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. युवक की मौत की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली. सभी लोग आक्रोशित हो गए और सदर अस्पताल पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर सदर अस्पताल के गेट के पास सड़क पर आगजनी कर हंगामा करने लगे. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले के जीवन सिंह के पुत्र आकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर महाराजगंज और नगर पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें