Bihar News: शराब के साथ पकड़े गए मुखिया जी, सड़क पर उतरे समर्थक फिर क्या हुआ पढ़िए यहां

उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को शराब की बोतलों के साथ पकड़ा है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. मुखिया वीरेंद्र प्रसाद कुछ दिन पहले ही बड़हरा पंचायत से मुखिया नवनिर्वाचित हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 1:47 PM

गोविंद

गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुखिया वीरेंद्र प्रसाद कुछ दिन पहले ही बड़हरा पंचायत से मुखिया नवनिर्वाचित हुए थे. उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया जी के कपड़ा दुकान में शराब की बोतल है. उक्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने वहां पर छापेमारी कर शराब की 20 बोतल बरामद किया. उत्पाद विभाग ने मुखिया जी को हिरासत में ले लिया है.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई से मुखिया जी के समर्थक नाराज हो गए और वे लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. मुखिया को हिरासत में लिया जाने नाराज समर्थकों ने मुखिया की रिहाई के लिए गोपालपुर थाने के सेमरा मोड़ के पास आगजनी शुरू कर दी. इधर, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए मुखिया को हिरासत में लिया गया है. मुखिया की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि शराब मिलने के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है. आगे जांच चल रही है. नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि वे अपने कपड़े की दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने घर के पास छापेमारी की. जिसमें शराब की बोतलें मिली. मुखिया ने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version