17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Medicine: पटना एम्स में भर्ती मरीज से अधिक कीमत लेकर 6000 में बेची कोरोना की रेमडीसीवीर दवा, दुकानदार सहित दो गिरफ्तार…

Coronavirus Medicine पटना: एम्स के पास एक दवा दुकान से कोरोना इलाज के लिए दी जाने वाली दवा रेमडीसीवीर (corona medicine remdesivir ) को अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत पर औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने दवा दुकानदार सह फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार और उसके स्टाफ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. एम्स में भर्ती एक महिला मरीज के परिजन ने 4000 की दवा रेमडीसीवीर को 6000 में बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

पटना: एम्स के पास एक दवा दुकान से कोरोना इलाज के लिए दी जाने वाली दवा रेमडीसीवीर (corona medicine remdesivir ) को अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत पर औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने दवा दुकानदार सह फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार और उसके स्टाफ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. एम्स में भर्ती एक महिला मरीज के परिजन ने 4000 की दवा रेमडीसीवीर को 6000 में बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

ड्रग्स विभाग ने शिकायत मिलने पर दवाखाना के संचालक सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार ड्रग्स विभाग के पास एक शिकायत आई थी कि एम्स के पास सविता मेडिकल हाॅल में कम कीमत की कोविड 19 की दवा को अधिक दामों पर बेचा जा रहा है. जिसके बाद एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर छापेमारी करते दवाखाना के संचालक सहित दो लोगों को पक्का बिल नहीं देने और दवा को अधिक दाम में बेचने को लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगो के विरूद्ध फूलवारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Also Read: Coronavirus In Bihar : नहीं थम रही प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी, कोरोना इलाज के नाम पर थमाया 10 लाख का बिल, मरीज का शव देने से इंकार …
4800 की दवा को 6000 रूपए में देने की शिकायत पर कार्रवाई

कोरोना महामारी के बीच चारो तरफ जिंदगी और मौत के जद्दोजहद के साथ जंग लड़ रही मानवता को ताक पर रखकर चंद रूपये अधिक कमाने की चाहत में कुछ लोग कालाबाजारी करना नहीं छोड़ रहे हैं. आरा से पटना एम्स इलाज कराने आयी महिला कोरोना संक्रमित होकर एम्स में पड़ी है. वहीं उसका बेटा जब एम्स के पास ही एक दवा दुकान से रेमडीसीवरी दवाई खरीदने गया तो 4800 की दवा को 6000 रूपए में दिया गया. इसकी शिकायत युवक ने पटना औषधि नियंत्रक को दी.

औषधि नियंत्रक पटना के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया

ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि औषधि नियंत्रक पटना के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने छापेमारी करके एम्स के पास एक दवा दुकान सवीता मेडिकल के प्रोपराइटर सह फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार और उसके स्टाफ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें