18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: मुकेश सहनी JDU-BJP को हराने सभी सीटों पर देंगे उम्मीदवार! RJD पर भी लगाया आरोप…

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का विवाद गहराया तो मुकेश सहनी ने साफ कहा कि अगर उनकी पार्टी को सीट नहीं दिया गया तो सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अभी एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का पेंच बचा हुआ है. जदयू व भाजपा के अलावा अन्य घटक दलें भी इसमें अपने उम्मीदवारों को उतारना चाहती है. मुकेश सहनी को भाजपा ने साफ कह दिया है कि वो अपने हिस्से की सीटों में साझा नहीं करेंगे. इसका पलटवार करते हुए वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है.

24 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेंगे

वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सोमवार को कहा है कि अगर बिहार में एनडीए है तो हम साथ हैं, वरना हम हर चुनाव के लिए स्वतंत्र है. अभी एनडीए के स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है,लेकिन अगर चुनाव के लिए वीआइपी को उम्मीदवार नहीं उतारने का मौका मिलेगा , तो हम एमएलसी की 24 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.

राजद व एनडीए के साथी दलों पर आरोप

मुकेश सहनी ने कहा कि जहां तक हम समझते हैं कोई भी पार्टी वीआइपी को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती है. क्योंकि अगर बिहार की पार्टी आगे बढ़ेगा तो दूसरी पार्टियों को परेशानी होगी. ऐसे में भाजपा,राजद, जदयू या अन्य पार्टी कोई भी नहीं चाहती है कि वीआइपी आगे बढ़े.

Also Read: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा संभव नहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बतायी वजह, ललन सिंह को दिये ये सुझाव…
झारखंड में वीआइपी पार्टी की लॉन्चिंग

मुकेश सहनी ने कहा है कि 11 मार्च को झारखंड में विधिवत वीआइपी पार्टी की लॉन्चिंग होगी . वहां कार्यालय खुलेगा और प्रभारी बनाए जाएंगे. सहनी ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में लगभग सौ से अधिक सीटों पर बिहार यूपी और झारखंड में पार्टी की उम्मीदवारी होगी.

अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी एमएलसी विधायक या किसी भी चुनाव के लिए अकेले लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर हम गठबंधन का हिस्सा है तो हमारा हिस्सेदारी भी तय होना चाहिए, वरना हम और हमारे कार्यकर्ता अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें