23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: सुबह 8 से शाम चार बजे तक डाले जाएंगे वोट, जानें मतदाता से जुड़ी अहम जानकारी

bihar mlc election 2022: पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 23 मतदान केंद्र हैं, जो प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित हैं. प्रत्येक प्रखंड परिसर में ही मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है.

पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के 01-पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के सफल एवं सुचारु संचालन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रतिनिधियों को मतदान एवं मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया व आवश्यक सुझाव और फीडबैक प्राप्त किये गये. बैठक में बताया गया कि मतदान 4 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक होगा. कुल 5275 मतदाता छह उम्मीदवारों की दावेदारी को तय करेंगे.

सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदान

पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 23 मतदान केंद्र हैं, जो प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित हैं. प्रत्येक प्रखंड परिसर में ही मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है. इसमें मनेर में 311, दानापुर में 282, बिहटा 347, नौबतपुर 305, विक्रम 268, दुल्हिन बाजार 208, पालीगंज 374, मसौढ़ी 292, धनरूआ 319, पुनपुन 198, फुलवारी शरीफ 264, पटना सदर 214, संपतचक 53, फतुहा 245, दनियावां 106, खुसरूपुर 126, बख्तियारपुर 278, अथमलगोला 122, बाढ़ 245, बेलछी 104, पंडारक 250, घोसवारी 118, मोकामा 246 है.

कुल छह उम्मीदवार हैं मैदान में

पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला पदाधिकारी पटना निर्वाची पदाधिकारी हैं व सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं. विधान परिषद चुनाव के लिए कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जिसमें छह पुरुष व एक महिला हैं. अभ्यर्थिता वापसी की तिथि के बाद चुनाव के लिए अब मात्र छह उम्मीदवार रह गये हैं. इसमें जदयू के बाल्मीकि सिंह, राजद के कार्तिक कुमार, चार निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

Also Read: बिहार दिवस में शामिल होने आए बच्चों के खाने-पीने में रही भारी लापरवाही, सोने के लिए भी नहीं थे गद्दे-चादर
कौन होंगे मतदाता, कैसे होगी वोटों की काउंटिंग

इस चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद हैं. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर में वज्रगृह तथा मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. इसी केंद्र पर सात अप्रैल को मतगणना होगी. मतगणना आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होनी है. मतगणना प्रक्रिया में मतपत्रों की गणना मिश्रित प्रणाली से होनी है.

इस प्रणाली के अंतर्गत सर्वप्रथम मतदान केंद्र वार मतपत्रों की केवल संख्यात्मक गिनती होगा और मतपत्रों के बंडल को मिश्रित किया जायेगा. इसके बाद मतपत्रों की गणना अभ्यर्थीवार होगी. बैठक में अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय, राजद के मृत्युंजय यादव, कांग्रेस के शशि रंजन, बीजेपी के अभिषेक कुमार, सीपीआइ के मनोज कुमार चंद्रवंशी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चंदन यादव, एनसीपी के अतुल कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें