बिहार विधान परिषद चुनाव में जीते इन 4 चेहरों को जानें, निर्दलीय MLC बनकर सबको चौंकाया
बिहार विधान परिषद चुनाव के परिणाम इस बार कई सीटों पर चौंकाने वाले रहे. 24 सीटों पर हुए बिहार MLC चुनाव में 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. बड़े दलों के प्रत्याशियों को यहां करारी मात मिली है.
बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 का परिणाम सामने आया तो कई सीटों पर चौंकाने वाले परिणाम सामने आये. राजद और NDA के बीच 24 सीटों पर सीधी टक्कर देखी जा रही थी. लेकिन इस चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने चौंकाया है. चार सीटों का परिणाम लोगों के बीच चर्च में है जहां से निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस व अन्य बड़े दल के उम्मीदवारों को पटखनी दी और जीते.
निर्दलीय ने दूसरी बार जीत कर चौंकाया
सारण एमएलसी पद के चुनाव में निर्दलीय इ. सच्चिदानंद राय ने प्रथम वरीयता के 2819 मत प्राप्त कर विजय हासिल की है. उन्होंने राजद के सुधांशु रंजन को हराया. सुधांशु रंजन को 1982 मत मिले. सारण में कुल 5337 मतों की गणना के दौरान 5169 मत वैध पाये गये, जबकि 168 मत अयोग्य करार दिये गये. कुल आठ उम्मीदवारों में से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह को 254 मत मिले.
निर्दलीय ने एनडीए को तीसरे स्थान पर किया
नवादा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव ने जीत हासिल की. प्रथम वरीयता के आधार पर अशोक यादव को सर्वाधिक 1274 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे श्रवण कुशवाहा को 738 वोट मिले. तीन बार के लगातार विजेता रहे एनडीए से जदयू के उम्मीदवार सलमान रागीब को 704 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी निवेदिता सिंह को महज 15 वोट मिले, जबकि अन्य सभी प्रत्याशी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
Also Read: बिहार MLC चुनाव रिजल्ट: 5 जातियों में सिमटीं
विधान परिषद की 24 सीटें, जानिये किस कास्ट का वर्चस्व अधिक
निर्दलीय ने राजद प्रत्याशी को हरा दिया
पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह की जीत हुई है. उन्होने राजद के प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू देव को 217 वोटों से हराया है. तीसरे स्थान पर एनडीए के पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता रहे.यहां कांटे की टक्कर थी और दूसरे वरीयता मतों की गिनती में पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता पांच मतों के चलते लड़ाई से बाहर हो गये.
निर्दलीय ने निर्दलीय प्रत्याशी को हराया
कड़ी टक्कड़ में निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी निवर्तमान विधान पार्षद सुमन कुमान महासेठ को पराजित किया. हार जीत का फैसला छठे राउंड मे हो सका. इस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव विजयी घोषित की गयी. छठे राउंड में मतों की गिनती के बाद अंबिका गुलाब यादव को 3498 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन कुमार महासेठ को 1834 मत प्राप्त हुआ. अंतरनीय मत पत्र 1128 रहा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan