बिहार विधान परिषद चुनाव: राजद ने 21 सीटों के लिए तय किये अपने उम्मीदवार, तीन के लिए चयन आज संभव

राजद की घोषणा के बाद कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर लड़ेगी. पार्टी विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने रविवार को कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चार-पांच दिनों में कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 6:47 AM

पटना. विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों में से 21 पर राजद ने प्रत्याशी तय कर दिये हैं. इनमें एक सीट बांका है, जहां से सीपीआइ प्रत्याशी संजय सर्वमान्य प्रत्याशी के रूप में हैं. 20 सीटों पर राजद प्रत्याशी हैं. शेष तीन सीटों-पूर्णिया (किशनगंज), समस्तीपुर और नवादा की सीटों पर अब तक प्रत्याशी तय नहीं हो सके हैं. इनका चयन सोमवार तक हो जायेगा.राजद सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की कथित दावेदारी पर राजद ने अब तक रुख स्पष्ट नहीं किया है. राजद आलाकमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की हस्ताक्षरयुक्त प्रत्याशियों की सूची संभवत: एक फरवरी को घोषित की जानी है.

प्रत्याशियों की घोषणा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सभी सीटों पर उतरने वाले प्रत्याशियों की घोषणा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक फरवरी को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे. हालांकि, तय प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारियों के लिए मौखिक तौर पर कह दिया गया है. इधर, तेजस्वी यादव 31 जनवरी की रात अथवा एक फरवरी को पटना आ जायेंगे. सोमवार को उन्हें अपना पासपोर्ट आदि दस्तावेज कोर्ट में जमा करने हैं. इसलिए वह अभी दिल्ली में रुके हुए हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेना है. सभी सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा नेता प्रतिपक्ष अगले दो-तीनों में करेंगे.

केंद्र में कांग्रेस, तो बिहार में राजद अगुआ

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद महागठबंधन धर्म का पालन कर रहा है. कांग्रेस को केंद्र में अगुआ मानते हैं. बिहार में राजद अगुआ है. यह पहले से तय व सर्वविदित है. महागठबंधन एकजुट है.

कांग्रेस सभी 24 सीटों पर लड़ेगी : अजीत शर्मा

पटना. राजद की घोषणा के बाद कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर लड़ेगी. पार्टी विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने रविवार को कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चार-पांच दिनों में कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version