24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha 2020: क्या बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब सदन में स्पीकर पद के लिए होगा NDA और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला? दोनों प्रत्याशियों के बारे में जानिए

Bihar vidhan sabha 2020, Bihar Vidhan sabha Speaker, Bihar News: बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है. एनडीए की ओर से भाजपा विधायक विजय सिन्हा प्रत्याशी हैं, जबकि महागठबंधन की ओऱ से राजद नेता अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. दोनों नेताओं ने आज नामांकन भर दिया और कल चुनाव है.

Bihar vidhan sabha 2020, Bihar Vidhan sabha Speaker, Bihar News: बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है. एनडीए (NDA) की ओर से भाजपा विधायक विजय सिन्हा प्रत्याशी हैं, जबकि महागठबंधन की ओऱ से राजद नेता अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. दोनों नेताओं ने आज नामांकन भर दिया और कल चुनाव है. विधानसभा में स्पीकर (Bihar vidhan sabha speaker) का चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने के बावजूद भी महागठबंधन (Mahagathbandhan) को जीत को लेकर कड़ी टक्कर से जूझना होगा. क्योंकि जो अंकगणित है वह महागठबंधन के पक्ष में नहीं है फिर भी महागठबंधन ने एक बड़ा दांव खेला है.

राजद की ओर से स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार उतारे जाने के साथ ही ये साफ हो गया कि इस बार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग के जरिए होगा. मंगलवार को महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और वाम दलों के साथ राजद नेतृत्व ने चर्चा की. इसमें राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के नाम पर मुहर लगी.

आपको बता दें कि पहले एनडीए की ओर सातवीं बार विधायक बने नंद किशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी बनाने की अटकलें थीं. उन्हें बिहार मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिली है. सीटों के लिहाज से राजद विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. इस वक्त विधानसभा में राजद के 75, भाजपा के 74 और जदयू की 43 सीटें हैं.

कौन हैं विजय सिन्हा

विजय सिन्हा पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री थे. वह लखीसराय से चौथी बार लगातार विधायक चुने गए हैं. भाजपा के खाटी कार्यकर्ता होने के साथ ही पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी के करीबी भी बताए जाते हैं. मंत्री बनने से पहले प्रदेश प्रवक्ता के अलावा जिले से लेकर प्रदेश संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. इस बार बिहार मंत्रिमंडल में जगह नहीं बनी थी. कहा ये भी जा रहा है विजय सिन्हा को मैदान में उतार कर भाजपा ने सवर्ण कार्ड खेला है.


Also Read: Bihar vidhan sabha session 2020 LIVE Updates: विधानसभा के बाहर माले विधायकों का हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग
कौन हैं अवध बिहारी चौधरी

पिछड़ी जाति से आने वाले अवध बिहारी चौधरी की गिनती राजद के दिग्गज नेताओं में होती है. इस बार वह छठवीं बार सीवान सदर सीट से विधायक बने हैं. इससे पहले अवध बिहारी चौधरी 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में जीत चुके हैं. वह राबड़ी देवी सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.चौधरी ने महागठबंधन के उम्मीदवार बनाने पर धन्यवाद दिया है. कहा कि वह निष्पक्ष तरीके से सदन को चलाएंगे. किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे.

Also Read: Bihar News: मेवालाल के बाद अशोक चौधरी बने बिहार के शिक्षामंत्री, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश से पूछा- क्या राज है जी?

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें