17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 Update from Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Latest News Updates from Muzaffarpur: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया है. इसमें मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले की 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको देंगे मुजफ्फरपुर, मोतिहारी (Motihari), बेतिया (Bettiah) , मधुबनी (Madhubani) में छह-छह सीट और दरभंगा (Darbhanga) व समस्तीपुर (Samastipur) में पांच-पांच सीटों पर हो रहे मतदान का हर लेटेस्ट अपडेट. बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2020) के तीसरे चरण में बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. वहीं राजद के कई कद्दावर नेता भी मैदान में हैं. जनता की अदालत का फैसला तो दस नवंबर को आएगा पर सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनकी ही सरकार बनेगी. बता दें कि वाल्मीकिनगर लोक सभा उपचुनाव 2020 के लिए भी 7 नवंबर को मतदान हुआ. यहां कुल 07 प्रत्याशी मैदान में हैं. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी Live news के लिए बने रहे www.prabhatkhabar.com par.

लाइव अपडेट

अंतिम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर शनिवार को लगातार तीसरी बार वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. शाम छह बजे तक करीब 57.91 फीसदी मतदाताओं ने वोट कर 1204 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत तय कर दी. इन सीटों पर 2015 में 60.51 फीसदी वोट पड़े थे. पहले चरण में 55.69 तथा दूसरे चरण में 55.70 फीसदी वोट पड़े थे. पूर्णिया के धमदाहा के बूथ पर हवाई फायरिंग और जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन आदि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

समस्तीपुर में 57.54% मतदान

दरभंगा-55.4%

हायाघाट-54.9%

बहादुरपुर - 55.2%

केवटी -55.3%जाले - 53.8%

मुजफ्फरपुर में 56.7 फीसदी मतदान हुआ है.

गायघाट - 55%

औराई- 54%

बोचहां- 57.6%

सकरा- 56.4%

कुढ़नी- 48

सीतामढ़ी जिला - 52.27 फीसदी

• रीगा-  51.01 फीसदी

• बथनाहा- 54.35 फीसदी

• परिहार- 51.04 फीसदी

• सुरसंड- 55.45 फीसदी

• बाजपट्टी- 49.13 फीसदी

मधुबनी में शाम 4 बजे तक 51 फीसदी मतदान

हरलाखी-55.2%

बेनीपट्टी-48.6%

खजौली-50.19%

बिस्फी-50.2%

लौकहा-55.2%

वाल्मीकिनगर में लोकसभा के लिए भी मतदान जारी

वाल्मीकिनगर लोकसभा--45.57 %

वाल्मीकिनगर विधानसभा--45.7 ;%

रामनगर विधासभा--- 46 %

नरकटियागंज विधानसभा-- 41.6 %

बगहा विधानसभा-- 46.6%

लौरिया विधानसभा;--- 48.5%

सिकटा विधानसभा-- 45 %

सीतामढ़ी में दोपहर 3 बजे तक औसत 44.65 फीसदी मतदान

• रीगा-  47.07 फीसदी

• बथनाहा- 47.35 फीसदी

• परिहार- 44.06 फीसदी

• सुरसंड- 43.26 फीसदी

• बाजपट्टी- 40.05 फीसदी

मधुबनी में दोपहर 3 बजे तक औसत 44 फीसदी मतदान

हरलाखी-41.4%

बेनीपट्टी-44.4%

खजौली-40.8%

बिस्फी-44.7%

लौकहा-44.7%

मुजफ्फरपुर में दोपहर 1 बजे तक औसत 40 फीसदी मतदान

मुजफ्फरपुर में दोपहर 1 बजे तक औसत 40 फीसदी मतदान हुआ है.

गायघाट - 45%

औराई- 45.2%

बोचहां- 43.6%

सकरा- 38.6%

कुढ़नी- 37.83%

मुजफ्फरपुर- 31%

सीतामढ़ी जिला 31.51 फीसदी

विधानसभावार वीटीआर

• रीगा-  32.38 फीसदी

• बथनाहा- 33.37 फीसदी

• परिहार- 32.4 फीसदी

• सुरसंड- 32.00 फीसदी

• बाजपट्टी- 27.05 फीसदी

पश्चिमी चंपारण में वोटिंग परसेंट

पश्चिमी चंपारण के लौरिया में सबसे अधइक वोटिंग अब तक हुई है.

वाल्मीकिनगर विधानसभा--25.58 फीसदी

रामनगर विधासभा---27.22 फीसदी

नरकटियागंज विधानसभा--26.66 फीसदी

बगहा विधानसभा--26.87 फीसदी

लौरिया विधानसभा;---36 फीसदी

सिकटा विधानसभा--23.99 फीसदी

दरभंगा में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी

दोपहर बाद दरभंगा में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ली है.

83- दरभंगा-25.9%

84- हायाघाट-26.3%

85- बहादुरपुर - 26.2 %

86- केवटी -26.8 %

87- जाले - 27.6 %

नीरज झा का निधन

बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा के निधन की सूचना आ रही है. नीरज झा पहले जदयू में थे, लेकिन चुनाव से पहले पार्टी छोड़ निर्दलीय मैदान में खड़े हुए थे.

मोतिहारी के डीएम ने किया मतदान

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 1

बेतिया में वोटिंग फीसदी

वाल्मीकिनगर विधानसभा--19.01 फीसदी

रामनगर विधानसभा--19.47 फीसदी

नरकटियागंज विधानसभा--14.31 फीसदी

बगहा विधानसभा--18.14 फीसदी

लौरिया विधानसभा--26.56 फीसदी

सिकटा विधानसभा--13.31 फीसदी

दरभंगा में वोटिंग परसेंट

83- दरभंगा-12.2%

84- हायाघाट-13.4%

85- बहादुरपुर - 12.9 %

86- केवटी -13.9 %

87- जाले - 13.8 %

कल्याणपुर विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 316 पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी रोहित कुमार लाल ने बताया कि 700 वोटर इस मतदान केंद्र पर है. शुरू की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मतदाताओं को कतार बंद कर मतदान कराया जा रहा है. वही बूथ संख्या 318 पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी मेघन साहनी ने बताया की उनके मतदान केंद्र पर 772 मतदाताओं में से 112 मतदाताओं ने सुबह 9:45 बजे तक अपना मतदान संपन्न कर लिया.

सीतामढ़ी जिला - 19.71 फीसदी

विधानसभावार वीटीआर

• रीगा-  13.95 फीसदी

• बथनाहा- 22.01 फीसदी

• परिहार- 27.06 फीसदी

• सुरसंड- 17.00 फीसदी

• बाजपट्टी- 18.00 फीसदी

समस्तीपुर में वोटिंग परसेंट

131 कल्याणपुर में 19%

132 वारिसनगर में 16.2%

133 समस्तीपुर में 15.86%

135 मोरवा में 15.34% और

136 सरायरंजन में 21%

मधुबनी जिले में 21.73 फीसदी मतदान

मधुबनी जिले में 21.73 फीसदी मतदान 11 बजे तक हुआ है.

31- हरलाखी-23.43%

32-बेनीपट्टी-21.3%

33- खजौली-15.67%

34- बाबूबरही18.4% 35- बिस्फी-23.1%

40- लौकहा-27.5%

राधामोहन सिंह ने किया मतदान

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने किया मतदान. नगर के धर्मसमाज मध्य विद्यालय में किया मतदान. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बनेगी एनडीए की सरकार.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर के गायघाट के बूथ 33 , 34 35, 36 पर पुलिस ने कई लोगों पर लाठीचार्ज किया. दरअसल वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने ये लाठीचार्ज किया

मतदाताओं ने कहा...

लौरिया के बालक मध्य विद्यालय बूथ संख्या 23 पर मतदान करने आई प्रभावती देवी ने बताया कि उन्हें मतदान का यह अवसर 5 वर्ष के बाद मिला है. इसे वे किसी भी सूरत में गंवाना नही चाहती ह.। इसी मतदान केंद्र पर पुरुषों की पंक्ति में खड़ा पहली बार मतदान करने आया तौफिर खां 19 वर्ष बताता है कि उसे पहली बार वोट गिराने का मौका मिला है. कोरोना से सावधानी बरतते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है.

गायघाट में वोटिंग

मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट पर रिकॉर्ड वोटिंग हो रहा है. यहां पर शुरूआत के ही तीन घंटे में करीब 25 फीसदी वोटिंग हुआ है. यहां से लोजपा कैंडिडेट कोमल सिंह मैदान में है.

समस्तीपुर में वोटिंग परसेंट

कल्याणपुर - 7 फीसदी

वारिसनगर- 7.6 फीसदी

समस्तीपुर- 8.58 फीसदी

मोरवा - 8.48 फीसदी

सरायरंजन - 5 फीसदी

बेतिया में मतदान जारी

बेतिया में सुबह पहले घंटे में जिले में सभी विधान सभा क्षेत्रों में 2.61प्रतिशत मत गिरा है. वैसे सुबह के समय कुछेक विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार मतदान केंद्रों पर लगी थी .वही कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की भी सूचना है। हालांकि डीएम ने दावा किया है कि जहाँ जहाँ ईवीएम में खराबी की सूचना आयी वहा क्यूआरटी को भेजकर ठीक करा दिया गया है

मतदान के बाद स्याही दिखाते विधानपरिषद हरिनारायण चौधरी

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 2

मधुबनी के 6 सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदान प्रारंभ होने से पूर्व मतदान केंद्रों पर मॉक पोल के बाद सभी छ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. जिले में शनिवार को हो रहे मतदान में 31 हरलाखी, 32 बेनीपट्टी, 33 खजौली,34 बाबूबरही,35 बिस्फी एवं 40 लौकहा विधान सभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है.

बेतिया में 9 बजे तक वोटिंग

वाल्मीकिनगर विधानसभा में -8%

रामनगर विधानसभा-- 7%

नरकटियागंज विधानसभा में--8.6%

बगहा विधानसभा में--7%

लौरिया विधानसभा में--9%

सिकटा विधानसभा में--7%

जिला प्रशासन का बयान

औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड अंतर्गत बरहद बूथ संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय (P-3)की हार्ट अटैक से मौत हुई है. पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. वे सिचाई विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मी थे. नियमानुकूल 15 लाख की राशि मुवावजा के रूप में दी जाएगी.

सीतामढ़ी में 7.38 फीसदी

सीतामढ़ी जिला - 7.38 फीसदी

विधानसभावार वीटीआर

• रीगा-  7.75 फीसदी

• बथनाहा- 10.63 फीसदी

• परिहार- 5.1 फीसदी

• सुरसंड- 11 फीसदी

• बाजपट्टी- 2.6 फीसदी

7 फीसदी से अधिक मतदान

मुजफ्फरपुर में 9 बजे तक 7 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.

जिला प्रशासन के अनुसार

बोचहां - 7.20%

गायघाट- 7.30%

कुढ़नी- 7.50%

मुजफ्फरपुर- 7.00%

सकरा-7.00

औराई- 7.50%

पीठासीन पदाधिकारी केदार रॉय की हार्ट अटैक से मौत

मुजफ्फरपुर के कटरा के 190 बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी केदार रॉय की हार्ट अटैक से मौत. केदार राय की मौत की सूचना जिला प्रशासन ने दी है. बता दें कि सुपौल में भी मतदानकर्मी की मौत की खबर आ रही है.

दरभंगा में वोटिंग फीसदी

9 बजे मतदान का प्रतिशत

83- दरभंगा-6.2%

84- हायाघाट-5.9%

85- बहादुरपुर - 6.1 %

86- केवटी -5.8 %

87- जाले - 6.4 %

परिहार विधायक गायत्री देवी बुथ संख्या 255 मध्य विद्यालय मानिक पुर मुशहरनिया में वोट डालती हुई.

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 3

2.61 फीसदी वोटिंग

मधुबनी में सुबह आठ बजे तक 2.61 फीसदी वोटिंग हुआ है.

31- हरलाखी- 2.2%

32- बेनीपट्टी- 2.7%

33- खजौली- 2.5%

34- बाबूबरही- 2.8% 35- बिस्फी- 2.9%

40- लौकहा -2.6%

ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

बहादुरपुर विधानसभा के कुशौथर पंचायत स्थित +2 बापू स्मारक उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 215 तथा 215 क एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशौथर के 216 व 217 पर मतदान शुरू नहीं. ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. स्कूल भवन निर्माण नही होने से नाराज.

8 बजे तक 3.1 फीसदी वोटिंग

मुजफ्फरपुर में 8 बजे तक 3.1 फीसदी वोटिंग हुई है. यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.

मतदान प्रभावित

राजकीय बाल निकेतन मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 161 का ईवीएम मशीन खराब. मतदान प्रभावित. Bihar Chunav 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

करपुरीग्राम में वोट गिरा कर निकलते राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 4

ईवीएम में गड़बड़ी

बड़गांव बूथ संख्या 229 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण आधा घँटा देर से शुरू हुआ मतदान

मुजफ्फरपुर के डीएम ने मतदान किया.

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 5

'बिस्फीक विधायक, मिथिलाक मुख्यमंत्री'- पुष्पम प्रिया का ट्वीट

पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिस्फीक विधायक, मिथिलाक मुख्यमंत्री.

इन वीआईपी सीटों पर नजर

बिहार चुनाव के तीसरे फेज में कई वीआईपी सीट पर भी सभी की नजर है. इनमें मुजफ्फरपुर सदर, केवटी, आलमनगर सीट है.

परिहार विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसतपुर बुथ संख्या 18 पर 98 वर्षीय लक्ष्मीणीया देवी वोट देने जाती हुई.

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 6

पुष्पम प्रिया ने किया ट्वीट

सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया ने वोटिंग से पहले ट्वीट किया है. पुष्पम ने लिखा कि बिहार बदलने का आख़िरी मौक़ा! जाएँ, वोट करें!

मधुबनी के विस्फी में वोटिंग शुरू हो गई है. यहां पर राजद से फयाज अहमद, बीजेपी से हरिभूषण बचौल और पुष्पम प्रिया मौदान में है.

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 7

मोतिहारी में एक्शन में कंट्रोल रूम

पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में तृतीय चरण चुनाव को ले जिला कंट्रोल रूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में कार्यरत है. जहां विधानसभा वार हंटिंग लाइन की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम में आने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण किया जा रहा है. कंट्रोल रूम में सहायक समाहर्ता ,अपर समाहर्ता ,वरीय उप समाहर्ता , डीआईओ ,एडीआईओ ,आईटी मैनेजर एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद है.

तीसरे चरण की वोटिंग शुरू 

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. कोरोना संकट को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Bihar Election 2020 Update From Muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत Evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट
Bihar election 2020 update from muzaffarpur: उत्तर बिहार में बंपर वोटिंग, बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत evm में कैद, यहां पढ़िए हर सीटों का अपडेट 8

सात बजे से शुरू होगी वोटिंग 

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी (पू चंपारण), बेतिया(प.चंपारण) , मधुबनी में छह-छह सीट और दरभंगा व समस्तीपुर में पांच-पांच सीटों पर सात बजे से वोटिंग शुरू होगी. अभी मॉक पोल चल रहा है.

muzaffarpurः मुजफ्फरपुर में मंत्री का फैसला 

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट, सकरा, औराई, कुढ़नी, बोचहां व नगर विस से दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. नगर सीट से नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का मुकाबला चार बार विधायक रहे कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी से है. बोचहां से राजद के पूर्व मंत्री रमई राम और वीआइपी के मुसाफिर पासवान मैदान में है. वही कुढ़नी से भाजपा के सीटिंग एमएलए केदार गुप्ता के सामने राजद के अनिल सहनी और सकरा में जदयू के अशोक चौधरी के सामने कांग्रेस के उमेश राम है.

Madhubani: मधुबनी में कौन करेगा कमाल 

मधुबनी जिले के हरलाखी, लौकहा, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही व बिस्फी में से तीन-तीन सीटों पर भाजपा और जदयू के उम्मीदवार है. पिछले चुनाव में राजद, जदयू को दो-दो सीट और कांग्रेस रालोसपा को एक-एक सीट मिली थी. बेनीपट्टी से मंत्री विनोद नारायण झा का कांग्रेस की भावना झा से मुकाबला है. बिस्फी से राजद के डॉ. फैयाज अहमद और भाजपा के हरिभूषण ठाकुर व प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया भी मैदान में हैं. बाबूबरही से पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत की पुत्रवधू मीणा कामत जदयू से उम्मीदवार हैं. राजद के उमाकांत यादव व भाजपा के बागी अमरनाथ प्रसाद लोजपा से मैदान में है.

Motihari: मोतिहारी में रोचक है मुकाबला

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले के नेपाल बॉर्डर से सटे रक्सौल,सुगौली सहित नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया व ढाका सीट भाजपा व राजद के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले चुनाव में चार सीट पर भाजपा व दो पर राजद ने कब्जा जमाया था. इस बार सुगौली से वीआईपी के रामचंद्र सहनी अौर राजद के शशिभूषण सिंह मैदान में हैं. रक्सौल से जदयू से भाजपा में शामिल हुए प्रमोद सिन्हा व कांग्रेस के रामबाबू यादव मुकाबला हैं. डा. अजय सिंह बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं. राजद के बागी सुरेश यादव ने भी मैदान है. नरकटिया से राजद के डा. शमीम अहमद और जदयू के श्यामबिहारी प्रसाद, ढाका से राजद के वर्तमान विधायक फैसल रहमान और भाजपा के पवन जायसवाल, चिरैया से भाजपा के सीटिंग विधायक लालबाबू प्रसद गुप्ता, राजद के अच्छेलाल प्रसाद यादव मैदान में हैं. मोतिहारी से भाजपा प्रत्याशी मंत्री प्रमोद कुमार आैर राजद के ओमप्रकाश चौधरी के बीच मुकाबला है.

Betiah: बेतिया में बागियों पर नजर

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) जिले के बाल्मीकिनगर, रामनगर, बगहा, नरकटियागंज, सिकटा और लौरिया में मतदान होना है. 2015 के चुनाव में इन छह सीट में तीन पर भाजपा और जदयू, कांग्रेस व निर्दलीय को एक-एक सीट हाथ लगी थी. इस बार बाल्मीकिनगर से जदयू ने मौजूदा निर्दलीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह और कांग्रेस से पूर्व मंत्री रहे राजेश सिंह के बीच मुकाबला है. बगहा सीट से इस बार भाजपा के रामसिंह और कांग्रेस के जयेश मंगलम सिंह मैदान में हैं. भाजपा से टिकट कटने के बाद सीटिंग विधायक राघव शरण पांडेय भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Darbhanga: दरभंगा में कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला

पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. पूरे इलाके में कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला है. कुछ सीटों पर बागी प्रत्याशियों ने दलीय प्रत्याशियों को परेशान कर रखा है. इस चरण में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी अलीनगर से क्षेत्र बदल कर केवटी व मंत्री मदन सहनी गौड़ाबौराम छोड़ कर बहादुरपुर से किस्मत आजमा रहे हैं. दरभंगा व जाले सीट पर क्रमश: संजय सरावगी व जीवेश मिश्रा फिर से मैदान में हैं. हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी दरभंगा में राजद की टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. विधायक भोला यादव बहादुरपुर से हायाघाट चले गये हैं.

Samastipur: समस्तीपुर का ये है हाल 

समस्तीपुर के इन पांच सीटों पर पिछले चुनाव में चार जदयू व एक पर राजद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. इस बार सरायरंजन से जदयू के सीटिंग विधायक व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का राजद के अरविंद सहनी से मुकाबला है. वही कल्याणपुर (सुरक्षित) से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. एनडीए से जदयू व महागठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मोरवा से जदयू और राजद आमने-सामने हैं. वारिसनगर में लोजपा की वजह से त्रिकोणीय मुकाबला के आसार हैं. समस्तीपुर से जदयू और राजद में मुकाबला है.

उत्तर बिहार महागठबंधन से अधिक NDA के लिए खास 

मुजफ्फरपुर सहित पास के पांच अन्य जिलों में आज होने वाला मतदान महागठबंधन से अधिक एनडीए के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के खाते में सबसे अधिक सीटें इसी इलाके से आयी थी. उत्तर बिहार के इन सीटों की अहमियत समझते हुए भाजपा के स्टार प्रचारकों ने पचास से ज्यादा सभाएं की. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी व बगहा में सभा हुई. महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी की बेतिया में और तेजस्वी यादव ने एक दर्जन से अधिक जगहों पर चुनावी भाषण दिया.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें