लाइव अपडेट
सरकार का ऐलान
राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में महिला प्राध्यापकों को भी अन्य महिला कर्मियों के समान 730 दिनों का अवकाश दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मंगलवार को विधानसभा में जनक सिंह के अल्प सूचित प्रश्न का विधानसभा में जवाब दे रहे थे. उन्होंने सदन को बताया कि राज्य सरकार की नौकरियों में यह प्रावधान पहले से लागू है. वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री नेतृत्व में महिला कर्मियों को अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में राज्य सरकार के तहत काम करनेवाली जितनी महिला कर्मचारी है उनको पूरा सेवा काल में दो बच्चों की देखभाल के लिए कुल 730 दिनों का अवकाश दिया जाता है
महंगाई को लेकर एकजुट होकर प्रदर्शन
बिहार विधानसभा का बाहरी माहौल मंगलवार को सुबह से ही गर्म रहा. बाहर में सभी महागठबंधन के नेताओं ने महंगाई को लेकर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. राजद - कांग्रेस व वामदल के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कई विधायक आज भी हेलमेट पहकर पहुंचे थे. साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के कारण हो रही आमलोगों की परेशानियों को लेकर भी नारे लगाये गये.
चर्चा से भाग रही सरकार
तेजस्वी यादव ने कहा कि स्पीकर सीएम नीतीश कुमार के कठपुतली के रूप में काम कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि जब तक हमें बहस का मौका नहीं मिलेगा, तब तक हम लोग सदन के भीतर नहीं जाएंगे और सदन का बायकॉट करेंगे.
बिहार में पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021 पास
बिहार में पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021 पास हो गया. इस विधेयक के पास होने से चुनाव तक राज्य में मुखिया और सरपंच का पद नहीं छीनेगा और सरकार द्वारा बनाई कमिटी काम करेगी.
विधानसभा का कार्यवाही फिर से शुरू
हंगामा के बाद बिहार विधानसभा का कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. सदन में विधेयक पर चर्चा हो रही है. सदन में इससे पहले विधायकों के साथ मारपीट मामले को लेकर हंगामा शुरू हुआ था.
दो बजे पुन: शुरू होगी सदन की कार्यवाही
बिहार विधानसभा की कार्यवाही अभी स्थगित है. दो बजे सदन की कार्यवाही पुन: शुरू की जायेगी.
कैसे खड़ा हुआ हंगामा
विधानसभा के अंदर विधायकों की पिटाई का मुद्दा गरमा गया. विस अध्यक्ष ने पूरे मामले को बेहद शालीनता से समझाया. उचित जांच व कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया. सरकार की तरफ से बोलते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भी उचित कार्रवाई की बात कही. लेकिन तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के नेता सदन में हंगामा खड़ा करने लगे. वो इस मुद्दे पर बहस की मांग कर रहे थे. सदन की कार्रवाई दो बजे तक के लिए रोक दी गयी.
तेजस्वी यादव ने दो मुद्दे पर सरकार को घेरा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना और बजट सत्र में विधायकों की पिटाई को अभी मुद्दा बनाया है. सदन की कार्यवाही के दौरान वो इन्हीं दो मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर दिखे. फिलहाल सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित है.
सदन में हंगामा शुरू, दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
विस अध्यक्ष ने विधायकों के पिटाई मामले पर बताया कि इस मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित हुए. अभी और रिपोर्ट आना बांकि है. विस अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपने आचरण को सही करना चाहिए. वहीं विपक्षी नेताओं ने सदन में हंगामा शुरू कर दिये. अपने जगहों से विपक्षी दलों के नेता खड़े हो गये और नारेबाजी करने लगे. विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
तेजस्वी ने शिक्षा मंत्री पर पलटवार किया
तेजस्वी ने शिक्षा मंत्री पर पलटवार किया और कहा कि शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को क्लीन चीट दे दिया. वहीं सुप्रीम कोर्ट का हवाला देने के बाद शिक्षा मंत्री को सूचित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हाल में ही अदालत ने बिहार में पुलिस राज की बात कही थी. तेजस्वी ने सरकार को इस मामले पर घेरा. वहीं जातिय जनगणना के मुद्दे को भी तेजस्वी ने फिर दोहराया.
विधायकों की पिटाई मामले पर सरकार करेगी कार्रवाई
शिक्षा मंत्री ने विधायकों की पिटाई मामले पर विस अध्यक्ष को कहा कि वो वीडियो फुटेज चेक कर तमाम जांच कराएं. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई करने को सरकार तैयार है.
सदन की सभी चीजें पब्लिक संपत्ति-शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को कहा कि हमें घेरने के लिए कई जगह से उंगली उठ रही हैं. हमें सचेत होना होगा. सदन की सभी चीजें पब्लिक संपत्ति है. और इसका नुकसान करने पर कानूनी मामले के तहत कार्रवाई होगी.ऐसा अदालत ने कहा है.
शिक्षा मंत्री से उलझे तेजस्वी
केरल के मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता. सदन में कोई अपराधिक कृत्य करने के बाद .... इतना सुनते ही तेजस्वी ने हस्तक्षेप किया कि किसने अपराधिक कृत्य किया. जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैने सुप्रीम कोर्ट का कथन बोला है. किसी को अपराधिक कृत्य का दोषी नहीं बोला.
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी बोले
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बजट सत्र में विधायकों की पिटाई के मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम जनता के द्वारा चुनकर आते हैं और उनके लिए कानून बनाते हैं. पूरा देश बिहार विधानसभा को देख रहा है. जनता ये जरूर देखती है कि हमारा आचरण कैसा है. हमें सचेत होने की जरूरत है नहीं तो हमारी अगली पीढ़ी हमें नहीं माफ करेगी.
जातिय जनगणना के मुद्दे पर बोले तेजस्वी
जातिय जनगणना के मुद्दे को उठाकर तेजस्वी ने कहा कि इसी विधानसभा से इसपर दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुए. तेजस्वी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि वो विस की कमिटी बनाकर पीएम से मिलें और जाति आधारित जनगणना कराएं.
लोकतंत्र के मंदिर में विधायकों की पिटाई निंदनीय- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि 23 मार्च लोहिया जयंती, भगत सिंह के नाम पर मनाते हैं.उस दिन जो हुआ वो काला धब्बा है. लोकतंत्र के मंदिर में विधायकों की पिटाई निंदनीय है. कार्रवाई के नाम पर दो सिपाही को दंडित किया गया. कल फिर विधायकों को गोली मारा जाएगा और दो सिपाही को दंडित कर दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस कराया जाए. ताकि सभी लोग अपनी राय रख सकें.
विरोध जरुर हो लेकिन मर्यादा नहीं लांघा जाए- विस अध्यक्ष
विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उस दिन जो कार्रवाई हुइ उसकी जांच होगी. फुटेज चेक किये जाएंगे. मैने अपने राजनीतिक कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं देखा था. विस अध्यक्ष ने कहा कि हमें सबक लेने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को हस्तक्षेप करने का मौका मत दिजिए. विरोध जरुर हो लेकिन मर्यादा नहीं लांघा जाए.
उस दिन हालात कुछ ऐसे हुए कि ये कदम उठाना पड़ा था- विस अध्यक्ष
विधायकों की पिटाई का मामला सदन में गरमाया हुआ है. तेजस्वी यादव ने बजट सत्र में विधायकों की पिटाई का मामला उठाया. सदन में हंगामा खड़ा हो गया. विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सबों को शांत कराते हुए कहा कि उस दिन हालात कुछ ऐसे हुए कि ये कदम उठाना पड़ा था.
तेजस्वी यादव ने उठाया विधायकों के पिटाई का मामला, हंगामा
विधानसभा में तेजस्वी यादव बोल रहे हैं. उन्होंने पिछले बजट सत्र में विधानसभा के अंदर विधायकों से पिटाई का मुद्दा उठाया. जिसके बाद सत्ता पक्ष के तरफ से आवाज उठना शुरू हो गया. सदन में दोनो पक्ष आमने-सामने हो गये. सदन में हंगामा मचा. विस अध्यक्ष ने सबको बैठने और शांत रहने की सलाह दी और चुप कराया.
मदरसों के अंदर भी प्रबंध समिति का गठन
मदरसों के अंदर भी प्रबंध समिति का गठन एक महीने के अंदर किया जायेगा. विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में ये बात कही.
विपक्ष ने शिक्षा विभाग के कई मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को घेरा
विपक्ष ने शिक्षा विभाग के कई मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को घेरा. जिसके बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपना जवाब पेश किया. इस दौरान विपक्ष लगातार रोक-टोक करते रहे. शिक्षा मंत्री उन्हें समझाते रहे. विपक्षी नेताओं ने स्कूलों में प्रबंध समिति का मुद्दा सामने रखा. शिक्षा मंत्री ने शिकायतों को सुनकर यह आश्वासन दिया कि इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यमंत्री का निर्देेश
कल सोमवार को विधानसभा लाइब्रेरी में एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे विधायकों की समस्याओं पर गंभीरता से काम करें. मुख्यमंत्री ने एनडीए विधायकों से माॅनसून सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा.