Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा सत्र के अंतिम दिन का हंगामेदार आगाज, सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी की निजी टिप्पणी
Bihar Vidhan Sabha, Tejashwi yadav News, CM nitish kumar News: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है और सदन के अंदर और बाहर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. पहले सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं ने कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन किया, उसके बाद सदम में तेजस्वी यादव के भाषण पर हंगामा हो गया.
Bihar Vidhan Sabha, Tejashwi yadav News, CM nitish kumar News: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है और सदन के अंदर और बाहर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. पहले सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं ने कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन किया, उसके बाद सदन में तेजस्वी यादव (Tejashi yadav) के भाषण पर हंगामा हो गया.
भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish kumar) पर निजी टिप्पणी की जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया. दरअसल, जब सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुन चुन कर नीतीश कुमार के उन आरोपों का जवाब दिया जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान लालू परिवार के ऊपर लगाए थे.
तेजस्वी ने उस बयान पर पलटवार किया जिसमें सीएम नीतीश ने चुनावी रैली में आठ-आठ, नौ-नौ बच्चे पैदा करने वाली बात कही थी. इसी दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निजी टिप्पणी कर दी जिस पर खूब हंगामा हुआ. इससे पहले सदन के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर राजद-कांग्रेस-भाकपा माले के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया.
वहीं बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद शुरू हुआ. पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने सत्ता पक्ष की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव रखा. इस बीच कृषि बिल वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष नारेबाजी करते हुए वेल में उतर पड़े. विधानसभा अध्यक्ष के आग्रह पर विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर लौटे.
रोजगार को लेकर न बैठूंगा और न सरकार को चैन से बैठने दूंगा
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निसाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों के कुल स्वीकृत 6,88,157 पदों के विरुद्ध 2,75,255 पद रिक्त है लेकिन फिर भी एनडीए सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है. पटना हाईकोर्ट ने नियुक्ति संबंधित जवाब मांगा है. जब तक युवाओं की नौकरी नहीं मिल जाती ना चैन से बैठेंगे और ना सरकार को बैठने देंगे.
वहीं राजद ने ट्वीट किया- भ्रष्ट मंत्रियों की फौज खड़ी कर 60 घोटालों की जांच के नाम के नाम पर लीपापोती करनेवाला, शराबबंदी के ढोंग के नाम पर वसूली व तस्करी का समानांतर व्यवस्था खड़ा करनेवाला और बच्चियों के बलात्कार व हत्याकांड से अनजान होने का ढोंग करनेवाला दो बार का जनादेश चोर भ्रष्ट ना हो यह सम्भव है?
Posted By: Utpal kant