Loading election data...

Bihar Vigilance Raid: बिहार में निगरानी का बड़ा एक्शन, कृषि विभाग में 3 लाख घूस लेते दो रंगेहाथ धराए

Bihar Vigilance Raid: संयुक्त निदेशक विभू विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्यनारायण कुमार घूस के तीन लाख रुपए ले रहे थे. तभी निगरानी की टीम पहुंच गई और दोनों को तीन लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By Ashish Jha | July 25, 2024 2:57 PM

Bihar Vigilance Raid: पटना. बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. निगरानी विभाग की टीम ने कृषि विभाग के संयुक्त सचिव और डेड क्लर्क को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. दोनों एक शख्स से काम कराने के एवज मे तीन लाख रुपए घूस के तौर पर ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने दोनों को धर दबोचा. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गई है, जहां पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा.

निगरानी को मिली थी शिकायत

जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग को दोनों के बारे में शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने जांच में आरोप को सही पाया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. संयुक्त निदेशक विभू विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्यनारायण कुमार घूस के तीन लाख रुपए ले रहे थे. तभी निगरानी की टीम पहुंच गई और दोनों को तीन लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

लगातार कर रही है भ्रष्टाचार पर चोट

पिछले दिनों बिहार के बेगूसराय में बांका जिले के शंभूगंज थाना के थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के आवास पर निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की थी. वहां से निगरानी की टीम ने 2 लाख 50000 कैश, 5 लाख के मूल्य के जेवरात और कुछ जमीन के कागजात को जब्त किए थे. निगरानी डीएसपी ने बताया कि 69 लाख आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था. उसी को लेकर छापेमारी की गई. निगरानी लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार में कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version