26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जदयू कार्यालय के सामने वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर पहुंचे

बिहार के वित्त रहित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शिक्षक दिवस के दिन पटना स्थित जदयू कार्यालय पहुंच गए. अपने लंबित अनुदान की मांग शिक्षकों ने की.

Patna News: शिक्षक दिवस के दिन गुरुवार को बिहार के वित्त रहित शिक्षक बड़ी तादाद में सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. ये शिक्षक अपनी हाथों में कटोरा व पोस्टर बैनर लेकर पटना स्थित जदयू कार्यालय पहुंच गए और जेडीयू ऑफिस के गेट पर जमा हुए. ये शिक्षक अपनी मांगों पर सरकार को विचार करने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं इन प्रदर्शनकारी शिक्षकों के जुटान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती दिखी.

जदयू ऑफिस के गेट पर प्रदर्शन

जदयू कार्यालय के सामने पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि हमलोग वेतन चाहते हैं. पिछले दस सालों ने हमलोगों का वेतन सरकार के पास पड़ा हुआ है. हम अपने परिवार और बच्चों का पालन करने के लिए भिक्षाटन पर उतर गए हैं. हम वित्त रहित शिक्षक आज शिक्षक दिवस पर अपनी मांग लेकर आए हैं. हमारा घर-परिवार कैसे चलेगा. हमलोग कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. एक शिक्षिका ने कहा कि 2017 से हमलोगों का अनुदान बाकि है. हमारा घर भला कैसे चलेगा.

ALSO READ: बिहार के दो सांसदों को क्यों मिली थी हत्या की धमकी? जानिए पुलिस कार्रवाई में क्या सामने आया

शिक्षा मंत्री ने दिया है आश्वासन

गौरतलब है कि वित्त रहित शिक्षक 7 वर्षों से अपने बकाया अनुदान राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं. अनुदान के बदले ये शिक्षक वेतन देने की मांग कर रहे हैं. रिटायरमेंट से जुड़ी कई मांगों को लेकर भी ये शिक्षक काफी समय से प्रयासरत हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक नियम है जिसके तहत इन शिक्षकों को मूलभूत सुविधाएं दी जाती है. सरकार ने फैसला किया है कि दो साल के बकाया राशि जल्द देंगे.

सीएम नीतीश से शिक्षकों को उम्मीद

इधर, पटना की सड़कों पर उतरे इन शिक्षकों के हाथों में कई पोस्टर भी हैं. जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से उम्मीद जताते हुए लिखा है कि हमारी समस्याओं का समाधान भी नीतीश कुमार ही करेंगे. वित्त रहित कर्मियों की परेशानी को वही दूर करेंगे. अब हमारी समस्याओं का निदान कर दिया जाए. शिक्षक दिवस के दिन इन शिक्षकों ने प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें