पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित बिहार वॉलीबॉल लीग के दूसरे दिन तीन मैच खेले गये़ पहला मैच नालंदा डिफेंडर्स और विक्रमशिला ब्लॉकर्स के बीच हुए खेला गया़ पांच सेट तक चले रोमांचक मैच में नालंदा डिफेंडर्स ने 3-2 से विक्रमशिला ब्लॉकर्स को पराजित किया. नालंदा डिफेंडर्स के विशाल कुमार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच तक्षशिला सर्वर्स और पाटलिपुत्र एसर्स के बीच खेला गया. तक्षशिला सर्वर्स ने 3-0 से पाटलिपुत्र एसर्स को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. तक्षशिला सर्वर्स के अनुज कुमार सिंह मैन ऑफ द मैच रहे. तीसरा मैच मिथिला स्पाइकर्स और मगध सेटर्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मिथिला स्पाइकर्स ने 15-10, 15-13, 15-13 से मैच को जीत लिया. मिथिला स्पाइकर्स के गोविंद कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है