Bihar Weather: बिहार में दूसरे दिन भी बारिश जारी, गुरुवार को शीतलहर के आसार, जानिये नये साल का वेदर रिपोर्ट

बिहार में पटना व भागलपुर समेत कई जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई है. गुरुवार को भी सूबे के कई जिलों में शीतलहर की आशंका जताई गई है. बिहार का मौसम आने वाले दिनों में तेजी से बदलेगा और ठंड का प्रकोप अब बढ़ता जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 7:05 PM

बिहार में बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है. बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. सूबे के कई जिलों में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है. राजधानी पटना समेत भागलपुर व अन्य जिलों में बारिश ने मौसम का मिजाज (Bihar Weather) बदल दिया है. मौसम विभाग ने पूर्व में इस बात की आशंका जताई थी कि सूबे में 28 और 29 दिसंबर को बारिश होगी.

राजधानी पटना में बुधवार को भी बारिश हुई. वहीं भागलपुर में देर शाम बारिश ने दस्तक दी. ऐसे कई अन्य शहरों में बारिश ने दस्तक दी है. कही हल्की बारिश हुई तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर आज अलर्ट भी जारी किया था. IMD पटना ने आज वैशाली, पटना, अरवल, दरभंगा, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण समेत कई अन्य जिलों के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए थे.

मौसम मामले के जानकारों की मानें तो बिहार में बारिश का असर अगले कुछ दिनों के मौसम पर दिखेगा. मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आ सकता है और अब ठंड में बारिश के कारण अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना दिख रही है. सूबे के 18 जिलों में गुरुवार को भी शीत दिवस का अलर्ट है.

Also Read: Bihar News: IAS जितेंद्र गुप्ता गायब! घूसखोरी
में पकड़ाने पर भी अदालत से मिली थी राहत, अब किये गये सस्पेंड

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बने होने के साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र मध्य उत्तर प्रदेश के आस-पास है. प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का कहर रहने वाला है. वहीं 31 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. बताया जाता है कि पूस की बारिश को रबी फसलों के लिए वरदान माना जाता है. चना, सरसों, प्याज और गेहूं की फसल को इससे फायदा होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version