Bihar Weather बिहार में बर्फीली हवाओं से कनकनी बढ़ गई है. नए साल के पहले दिन सूरज का दर्शन नहीं हुआ. मौसम विभाग के अनुसार साल का पहला दिन सबसे अधिक ठंड दिन के रुप में रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाला है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. पछुआ हवा लगातार चल रही है. इससे प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में औसतन चार से पांच डिग्री का अंतर रह गया है. इसकी वजह से लोगों को गलन और कनकनी महसूस हो रही है. बिहार के सभी जिलों में पछुआ हवा और घने कोहरे की वजह से सूरज दिन भर छिपे रहे, मौसम विभाग का कहना है अगले 2 से 3 दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी
Bihar Weather: बिहार में बर्फीली हवाओं से बढ़ी कनकनी, अभी नहीं होंगे सूरज के दर्शन
Bihar Weather बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. पछुआ हवा लगातार चल रही है. इससे प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में औसतन चार से पांच डिग्री का अंतर रह गया है. इसकी वजह से लोगों को गलन और कनकनी महसूस हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement