Bihar Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. दो तरह के मौसम की वजह से इसका असर लोगों के सेहत पर पड़ रहा है. तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को ठंड से अभी राहत मिल रही है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि राज्य में आगामी 72 घंटे तक न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना है. पछुआ हवा की रफ्तार को लेकर भी जानकारी दी गयी है. मौसम में फिर से बदलाव देखा जा सकता है.
भागलपुर का मौसम
रविवार को भागलपुर समेत पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. भागलपुर का न्यूनतम तापमान दिन में 8 डिग्री दर्ज हुआ जबकि अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया. 5.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बहती रही. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि 12 फरवरी तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.
कोसी-सीमांचल इलाके का मौसम
कोसी-सीमांचल इलाके में भी मौसम का मिला-जुला असर ही देखने को मिल सकता है. दिन में धूप के कारण राहत मिलेगी लेकिन रात में ठंड का एहसास होगा. सुबह कोहरे का असर दिख सकता है.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों का अधिकतम तापमान बढ़ा जबकि कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी. सबसे अधिक तापमान 28.3 डिग्री औरंगाबाद का दर्ज हुआ. अलगे तीन दिनों तक बिहार के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
अगले तीन दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवा की रफ्तार कुछ कमजोर हुआ है. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि दिन के तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. अगले दो दिन सुबह में उत्तरी बिहार के एक दो जगहों पर सामान्य से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.