10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: ठंडी हवा से बिहार में बढ़ी कनकनी, गर्म कपड़ों का बाजार हुआ गुलजार

Bihar Weather पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी में चल रही तेज पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. पटना सहित अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने से ठंड में वृद्धि दर्ज की गयी है. तापमान में कमी के कारण सुबह से लेकर शाम व रात में ठंडी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गयी है.

लाइफ रिपोर्टर@पटना
Bihar Weather राजधानी पटना में लगातार घटते तापमान और सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. सर्दी बढ़ने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले तीन दिनों से बफीर्ली हवा चलने के कारण कई लोगों ने सुबह की सैर पर ब्रेक लगा दिया है. लोगों की दिनचर्या तक बदल गयी है. न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट के बाद ऊनी कपड़ों के बाजार में लोगों की भीड़ जुटने लगी है.

ठंड से बचने के लिए इन दिनों रूम हीटर, गीजर और ब्लोअर की भी जबरदस्त मांग बढ़ी है. पिछले तीन दिनों में पटना में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों मांग 10-20 फीसदी तक बढ़ गयी है. इससे इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों के चेहरे पर अचानक रौनक आ गयी है. चांदनी मार्केट, बाकरगंज और न्यू मार्केट बाजार से लेकर दूसरे अन्य मार्केट में लोग हीटर खरीदने पहुंच रहे. लोग घर से लेकर कार्यालय, शोरूम और दुकानों के लिए भी ब्लोअर और हीटर खरीद रहे हैं.

एक्यूआइ बढ़ा, सबसे खराब रही हवा की स्थिति
तापमान में गिरावट आने के कारण शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) बढ़ गया है. साल के पहले दिन एक जनवरी को दानापुर में एक्यूआइ 121, तारामंडल के पास 195, गांधी मैदान में 222, राजवंशी नगर में 93 और समनपुरा में 141 दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को हवा की स्थिति सबसे खराब रही, खासकर गांधी मैदान और तारामंडल के पास. दानापुर में एक्यूआइ 239, तारामंडल के पास 312, गांधी मैदान में 322, राजवंशी नगर में 129 और समनपुरा में 258 दर्ज किया गया. हालांकि, 2023 की तुलना में 2024 में वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. हालांकि, साल 2023 के नवंबर में एक्यूआइ 274 था, जबकि 2024 के नवंबर में यह घटकर 251 हो गया. इसी प्रकार, दिसंबर 2023 में एक्यूआइ 268 था, जबकि दिसंबर 2024 में यह 253 दर्ज हुआ.

ठंड बढ़ते ही शहर में बढ़ गयी बिजली की खपत
पेसू जीएम ने बताया कि ठंड से बचने के लिए लोग अब ब्लोअर, हीटर, गीजर आदि का इस्तेमाल करने लगे हैं, इसकी वजह से शहर में बिजली की खपत 435 मेगावाट अधिक हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह बिजली की खपत लगभग 375 मेगावाट के आसपास थी. 31 दिसंबर को 385 मेगावाट बिजली की खपत हुई. जबकि नये साल के पहले दिन 435 मेगावाट बिजली की खपत हुई.  

गर्म कपड़ों के व्यापारियों में दिखने लगा उत्साह
अब तक गर्म कपड़ों का बाजार पूरी तरह से ठंडा पड़ा था. पर, पिछले दो-तीन दिनों से ठिठुरन बढ़ने के कारण इसकी डिमांड बढ़ गयी है. मार्केट में गर्म कपड़ों की खरीद के लिए दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है, ऐसे में व्यापारी काफी उत्साहित हैं. कदमकुआं, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, ठाकुरवाड़ी रोड, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, बेली रोड आदि मार्केट के रेडीमेड दुकानों से लोग खरीदारी कर रहे हैं. स्वेटर, जैकेट, गर्म शर्ट आदि की खूब बिक्री हो रही है. दुकानदारों ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण गुरुवार को बाजार में जैकेट और मफलर की मांग अधिक रही. वहीं कपड़ा विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ने से अच्छी ग्राहकी हो रही है. अगर ऐसा ही मौसम रहा तो पूरा स्टॉक खाली हो जायेगा.

गीजर, हीटर और ब्लोअर का बाजार भी हुआ गर्म
ठंड से बचने के लिए गुरुवार को लोगों ने गीजर, ब्लोअर और रूम हीटर की भी खरीदारी की. जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही.कारोबारियों ने बताया कि इस बार इनकी कीमत पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है. बाजार में सबसे अधिक 15 लीटर के गीजर की मांग है. उम्मीद है कि ठंड जैसे-जैसे बढ़ेगी, हीटर-गीजर की बिक्री बढ़ेगी.

बिजली से अधिक गैस गीजर की है डिमांड
चांदनी मार्केट के कारोबारी आर एस जीत ने बताया कि मार्केट में इस समय तीन वैरायटी के गीजर 15 लीटर, 25 लीटर और 35 लीटर में उपलब्ध है. इस बार मार्केट में आधुनिक फीचर के साथ गीजर आये हैं. हालांकि, हीटर की भी बिक्री शुरू हो गयी है. अब लोग बिजली की बजाये गैस गीजर को अधिक पसंद कर रहे हैं. हीटर दो प्रकार के हैं, जिसमें ऑयल हीटर की डिमांड ज्यादा है. कारोबारियों की मानें तो ऑयल हीटर नॉर्मल इलेक्ट्रिक हीटर की तुलना में थोड़ा महंगे जरूर होते हैं, लेकिन इसके कई सारे फायदे हैं. बाजार में एक हजार रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक के हीटर उपलब्ध हैं.

किचन गीजर की भी बढ़ी मांग  
जीत इलेक्ट्रॉनिक के प्रमुख आर एस जीत के अनुसार अब लोग बाथरूम गीजर के अलावा किचन गीजर की भी मांग कर रहे हैं. ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी किचन में काम करते हुए गृहिणियों को होती है. ऐसे में लोग किचन गीजर की अधिक मांग कर रहे हैं. गीजर में अब ऑटोकट का फीचर भी आ रहा है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक गीजर में जल्दी पानी गर्म करने व अधिक पानी स्टोर करने की क्षमता वाले गीजर भी हैं.

डॉक्टर्स की सलाह: ठंड में बरतें सावधानी
अचानक तापमान बदलने से हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) पर दबाव पड़ता है. शरीर सामान्य तापमान बनाए रखने में असमर्थ हो जाता है, जिससे सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में खराश और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, त्वचा में रूखापन, सांस लेने में दिक्कत और हृदय से जुड़ी समस्याएं भी अचानक तापमान के उतार-चढ़ाव से बढ़ सकती हैं. ऐसे में इस मौसम में गर्म कपड़ों का चयन करें, शरीर को हाइड्रेट रखें और खानपान पर ध्यान दें. शुगर और हाइपरटेंशन के मरीज मॉर्निंग वॉक पर निकलने से बचें. घर पर ही टहलें. जो लोग बाहर निकलते हैं, वे गर्म कपड़े, सिर पर कैप, हाथों में दस्ताने और पैरों में जुराब जरूर पहनें.
– डॉ एनपी वर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें