Bihar Weather: ठंड और कोहरे से लोगों का बुरा हाल, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत

Bihar Weather बिहार में दो दिन दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है. उसके बाद फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

By RajeshKumar Ojha | January 5, 2025 3:36 PM
Bihar Weather Report Today: 05-01-2025 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

Bihar Weather बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तर-पूर्व भाग के अधिकतर जिलों में सुबह के समय अति घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों के अधिकतर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में दो-चार डिग्री की कमी होगी.

इसके बाद अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. वहीं, अगले दो दिन दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है. उसके बाद फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ठंड में घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

माैसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर कैमूर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा और बेगूसराय में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा है. वहीं, बाकी सभी जिलों में घना से अतिघना कुहासा छाया रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार छपरा का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री, गया 8.4, भागलपुर 8.7 दरभंगा 8.6, मोतिहारी 7.5, शेखपुरा 9.6, जमुई 8.9, बक्सर 9.2, समस्तीपुर 9.4, वैशाली 9.7, बांका 7.4, राजगीर 8.2, जीरादेइ 9.5, पूसा 8.5, अगवानपुर 9.5, किशनगंज 9.0, अरवल 9.5, विक्रमगंज 9.5 डिग्री

ये भी पढ़ें… कुहासे ने थामी रेलवे की रफ्तार, 12 घंटा विलंब से पहुंची राजधानी, नौ घंटे मगध एक्सप्रेस

Next Article

Exit mobile version