Bihar Weather: बिहार में कब से पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड? जानिए भागलपुर-पूर्णिया का मौसम कैसा रहेगा
Bihar Weather: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड कब से पड़ेगी? भागलपुर और पूर्णिया के इलाके का मौसम जानिए नये साल में कैसा रहेगा.
Bihar Weather: बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की ओर से अभी कड़ाके की ठंड को लेकर कोई संभावना नहीं जतायी जा रही है. रविवार को भी सुबह धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ तो वहीं रात होते ही ठंड का असर बढ़ने लगा. भागलपुर समेत आसपास के जिलों में सोमवार की सुबह बादल छाए रहे और ठंड में बढ़ोतरी देखी गयी. रोज सुबह खिलने वाली धूप गायब रही और लोग सड़क किनारे अलाव सेंकते देखे गए. नए साल में बिहार का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया गया है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में रविवार को सुबह से तेज धूप निकलने के कारण दिनभर गर्मी का एहसास हुआ. वहीं देर शाम में हवा शुरू होने के बाद ठंड शुरू हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सोमवार की सुबह से ठंड में बढ़ोतरी देखी गयी. पछिया हवा की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. हालांकि इस साल दिसंबर की विदाई के समय भी कड़ाके की ठंड दस्तक नहीं दे सका है. अगले सप्ताह तक मौसम कुछ ऐसा ही करवट लेता रहेगा.
ALSO READ: पछुआ हवाएं बदलेगी बिहार का मौसम, कोहरे के बीच आज से बढ़ेगी ठंड
पूर्णिया का मौसम
पूर्णिया में भी मौसम आंखमिचौली खेल रहा है. सुबह और शाम में कुहासे के साथ ठंड रहती है जबकि दोपहर में धूप और गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि नये साल के पहले सप्ताह में ठंड हल्की बढ़ सकती है. तीन जनवरी से पूर्णिया का मौसम करवट ले सकता है.
पूर्णिया का तापमान
पूर्णिया के तापमान में अभी बहुत बदलाव की संभावना नहीं है. रविवार को पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. मौसमी सिस्टम के कारण ठंड इस साल कमजोर पड़ गया है और हर साल की तरह इस बार ठंड की मार नहीं दिखेगी.
इस साल क्यों नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड?
बिहार में इस साल कड़ाके की ठंड ने दस्तक नहीं दी. हर साल दिसंबर में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ता था. लेकिन मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि मौसमी सिस्टम के कारण इसबार ठंड कम पड़ेगी. इसकी एक वजह इस बार पश्चिमी विक्षोभ की कम संख्या है. और जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए वो हिमालय क्षेत्रों से ही दूसरी ओर मुड गए. ठंडी हवाओं का प्रभाव बिहार पर कम दिखा है. नये साल में भी तापमान घटता-बढ़ता रहेगा. 10 दिनों तक मौसम में अधिक बदलाव के आसार नहीं हैं.