23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert: बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड, रात के तापमान में आयेगी कमी, देर से उड़ रहे विमान

Bihar Weather News: आने वाले 24 से 48 घंटे में मौसम को लेकर कोई खास बदलाव नहीं आने की संभावना है. राज्य (Bihar Mausam Today) के अधिकांश क्षेत्रों में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं चलती रहेंगी. इससे आने वाले समय में थोड़ी और वृद्धि होगी.

Bihar Weather News: आने वाले 24 से 48 घंटे में मौसम को लेकर कोई खास बदलाव नहीं आने की संभावना है. राज्य (Bihar Mausam Today) के अधिकांश क्षेत्रों में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं चलती रहेंगी. इससे आने वाले समय में थोड़ी और वृद्धि होगी.

मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना था, लेकिन अधिक प्रभावी नहीं होने के कारण उनका असर बिहार तक नहीं देखा गया.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल रात के तापमान में कमी आने की उम्मीद है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम कुहासा करने की भी संभावना है. गौरतलब है कि शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Makar Sankranti 2021: अब पटना के डाकघरों से भी खरीद सकते हैं गया का प्रसिद्ध तिलकुट, वॉट्सएप से कर सकेंगे आर्डर, जानें पूरी जानकारी…

पटना एयरपोर्ट के आसपास शनिवार की सुबह में विजिबिलिटी एक हजार मीटर के नीचे रहने के कारण 9.04 बजे पहली लैंडिंग हुई. स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो 1.19 घंटा देरी से लैंड हुई. इसके साथ अन्य 10 फ्लाइटें भी एयरपोर्ट पर देर से आयी और गयी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें