Loading election data...

Bihar Weather News : उत्तरी बिहार और तराई के इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Bihar Weather Alert Heavy Rain Alert Bihar Flood Thunderstorm Alert in Districts of Bihar पटना : उत्तरी बिहार और तराई वाले इलाके में भारी से भारी बारिश की आशंका है. वहीं बिहार प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में वज्रपात (ठनका) गिरने के पुख्ता आसार हैं. मौसम की यह स्थिति 31 जुलाई तक रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं राजधानी पटना में आगामी 72 घंटे तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश तक होती रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2020 8:15 PM

Bihar Weather Alert Heavy Rain Alert Bihar Flood Thunderstorm Alert in Districts of Bihar पटना : उत्तरी बिहार और तराई वाले इलाके में भारी से भारी बारिश की आशंका है. वहीं बिहार प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में वज्रपात (ठनका) गिरने के पुख्ता आसार हैं. मौसम की यह स्थिति 31 जुलाई तक रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं राजधानी पटना में आगामी 72 घंटे तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश तक होती रहेगी.

आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उत्तरी बिहार विशेषकर तराई वाले क्षेत्र में 100 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहां संचार और आवागमन की परेशानी खड़ी हो सकती है. दरअसल, मानसून की अक्षीय रेखा फिलहाल उत्तरी बिहार से गुजर रही है. सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी वज्रपात को लेकर दी गयी है. प्रदेश के सैकड़ों जगहों पर ठनका गिरने के पूरे आसार हैं.

Also Read: Flood in Bihar: बाढ़ में बहकर आये आधा दर्जन घड़ियाल ग्रामीणो‍ं को बना रहे हैं निशाना, दहशत में लोग

इधर, प्रदेश में अब तक 706 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से करीब 46 फीसदी अधिक है. प्रदेश में मंगलवार को करीब एक दर्जन स्थानों में पचास से 100 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी है. जानिए बिहार में वह जिले जहां एक हजार मिलीमीटर या इससे अधिक बारिश हो चुकी है.

Also Read: बिहार में पिछले 24 घंटे में 2480 कोरोना संक्रमित मिले, कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर हुई 43591
बिहार में वह जिले जहां एक हजार मिलीमीटर या इससे अधिक हो चुकी है बारिश

जिला- बारिश(मिलीमीटर में )

ईस्ट चंपारण- 1033

किशनगंज-1273

पूर्णिया- 1008

सुपौल-1062

वेस्ट चंपारण-1131

900- 1000 मिलीमीटर बारिश वाले जिले

जिला- बारिश(मिलीमीटर में )

अररिया-979

दरभंगा-931

शिवहर-958

सीतामढ़ी-925

नोट- पटना में अभी तक 610 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version