Bihar Weather: बिहार में गरज और तड़क के साथ बरसेगा बादल, इन पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने वाली है. जिससे अधिकतम तापमान चढ़ेगा और उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | September 30, 2024 7:22 AM

Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने वाली है. जिससे अधिकतम तापमान चढ़ेगा और उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी किया है. बता दें कि सोमवार से आसमान साफ रहेगा. लेकिन, बीच-बीच में आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही जारी रहेगा. नवरात्र के शुरू के दिनों में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होगी, ऐसा कयास लगाया जा रहा है.

रविवार को सबसे ज्यादा बारिश सीतामढ़ी में हुई

रविवार को राज्य के सीतामढ़ी जिला में सबसे ज्यादा बारिश हुई. सीतामढ़ी में सबसे अधिक 69.4, पूर्वी चंपारण में 57.2, खगड़िया में 32.9, भोजपुर में 30.6, लखीसराय में 28.8 मिलीमीटर बारिश हुई. 27 शहरों का अधिकतम पारा चढ़ा मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 27 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश का सबसे गर्म जिला 35 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा.

Also Read: बिहार में धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं को लेकर कह दी ये बड़ी बातें, करेंगे 160 किमी की पदयात्रा, जानें मायने

कैसा रहेगा राजधानी पटना का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना में आज मौसम सामान्य बना रहेगा. बारिश होने की संभावना नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, बारिश नहीं होने के कारण उमस और हल्की गर्मी महसूस की जाएगी. इस दौरान हवा की गति 5-6 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है.

इन पांच जिलों में होगी भारी बारिश

वहीं मौसम विभाग केंद्र ने आज प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है. वे 5 जिलों का नाम निम्नलिखित है-

खगड़िया, बांका, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version