Bihar Weather: बिहार के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को सावधान रहने की सलाह
Bihar Weather: बिहार में मानसून के दस्तक देने के साथ ही कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के 3 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. किशनगंज, अररिया और कटिहार में भारी बारिश का अनुमान है. लोगों को ठनके से अलर्ट रहने को कहा गया है.
Bihar Weather: पटना. बिहार में मानसून के दस्तक देने के साथ ही कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. दक्षिणी भागों में जहां हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है, तो वहीं उत्तरी भागों में कई जगह भारी बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के 3 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. किशनगंज, अररिया और कटिहार में भारी बारिश का अनुमान है. लोगों को ठनके से अलर्ट रहने को कहा गया है. मौसम में तेजी से हो रहे ऊतार-चढ़ाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. महज एक दिन सुहाने मौसम की राहत के बाद ठीक दूसरे दिन भीषण उमस की चपेट में लोग आ गये. बीते 24 घंटे के रिकॉर्ड के तहत करीब छह डिग्री पारा के बढ़ने से गर्मी से लोग बेहाल हो गये.
दो जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर
गुरुवार को मानसून पटना सहित समूचे दक्षिण बिहार में आ पहुंचा. मानसून उत्तरी सीमा पटना से भी आगे बढ़ गया है. इससे मॉनसून का और विस्तार होने का आसार है. मानसून की सक्रियता से गुरुवार को कमोबेश पूरे बिहार में झमाझम बारिश दर्ज की गयी. पुरवैया के ताकतवर होते ही मानसून ने पूरी ताकत दिखायी है. मानसून के सक्रिय होने से पूरे बिहार के लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की है. मानसून की सक्रियता के बाद भी दक्षिण-पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश का इंतजार है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस क्षेत्र में अगले एक दो दिन में अच्छी बारिश के संकेत हैं. खासतौर पर अरब सागर से आने वाली मानसून की शाखा तेजी से बिहार की तरफ बढ़ रही है. इसके असर से दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर बारिश के आसार भी बन रहे हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक दो जुलाई तक लगभग पूरे बिहार में माॅनसून की झड़ी लगे रहने के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक 29 जून को बिहार के कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज किये जाने का भी पूर्वानुमान है.
पटना में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज
गुरुवार की दोपहर पटना में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा वैशाली, बेगूसराय, छपरा, मोतिहारी, आदि जिले में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. बुधवार सुबह से गुरुवार की सुबह तक में बिहार में पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 110 मिलीमीटर और बगहा में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा गोपालगंज और सुपौल के बसुआ में 90-90 मिलीमीटर और मुजफ्फरपुर के सरैया में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो गयी है. सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज, शिवहर और मधुबनी में भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी तक 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. यह सामान्य से 58% कम है. राज्य में केवल दो जिले अररिया और किशनगंज ही ऐसे हैं, जहां सामान्य से क्रमश: 27 और 91% अधिक बारिश हुई है. अररिया में अभी तक 278 मिलीमीटर और किशनगंज में 539 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. जून में दोनों जिलों में यह रिकॉर्ड बारिश है. शेष जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम दर्ज की गयी है.
मुजफ्फरपुर में बढ़ा तापमान
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मुजफ्फरपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते बुधवार को पारा 30 डिग्री के करीब पहुंच गया था. दिन-भर आसमान में काले घने बादलों के साथ ठंडी हवा के चलने से लोगों को बड़ी राहत मिली थी. वहीं देर रात करीब दो बजे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बारिश होने से मौसम सामान्य रहा. लेकिन दूसरे दिन सुबह होने के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया. दिन के समय लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक के अनुसार 30 जून तक उत्तर बिहार के लगभग जिलों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
राहत महसूस कर रहे हैं लोग
आरा में काफी समय से भीषण गर्मी झेल रहे जिलावासियों को गुरुवार को थोड़ी राहत महसूस हुई. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. धूप नहीं निकलने के कारण गर्मी में कमी आयी. अचानक तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होने से लोगों में खुशी देखी गयी. 40 डिग्री सेल्सियस तापमान झेल रहे लोगों को 37 डिग्री सेल्सियस तापमान आ जाने से लोगों ने राहत महसूस की. गर्मी के कारण लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचते थे. तेज गर्मी के कारण कई क्षेत्रों में डायरिया, उल्टी, दस्त आदि की बीमारी ने अपने पैर पसार लिए थे. अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार दिखाई दे रही थी.
Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां
बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
छपरा में गुरुवार को दोपहर तीन बजे के बाद शहर समेत जिले के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में भी पांच से छह डिग्री की गिरावट देखी गयी. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही थी. बारिश के पहले जहां अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री था. बारिश होने के बाद तापमान घटकर 32 से 33 डिग्री हो गया. शहर व उसके आसपास करीब 20-25 मिनट तक तेज बारिश हुई. उसके बाद देर शाम तक रिमझिम बारिश होते रही. विगत कुछ दिनों से आसमान में घने बादल छा रहे थे. लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. जबकि गुरुवार को भी सुबह से ही कड़ी धूप निकल गयी थी. लेकिन दोपहर बाद अचानक से बादल छाये और तेज बारिश हुई. मानसून में पहली बार इतनी तेज बारिश होने के कारण लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.