Bihar Weather: बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात

Bihar Weather: पटना और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून के एक्टिव होने से अगले 48 घंटों में राज्य के उत्तरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

By Ashish Jha | July 13, 2024 9:33 AM

Bihar Weather: पटना. राजधानी पटना में तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर से बारिश देखने को मिली.दक्षिण बिहार में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. गुरुवार को दिन भर रुक रुककर बारिश होती रही. इससे उमस की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है, लेकिन गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. उत्तरी बिहार के तराई वाले इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है. नेपाल में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. इस वजह से गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर है. इससे बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि पिछले दिनों मॉनसून की गतिविधियों में कमी देखी गई थी, लेकिन गुरुवार से एक बार फिर तेजी आई है. आज भी बिहार के उत्तरी जिलों में तेज बारिश होने वाली है.

आज इन जिलों में होगी तेज बारिश

आज यानी 12 जुलाई को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में तेज बारिश वहीं अररिया और किशनगंज में अति तेज बारिश होने की संभावना है. दक्षिण बिहार के सभी जिलों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. मेघगर्जन और ठनका गिरने की संभावना के हिसाब से पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका और भागलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण को छोड़ शेष बचे सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी है.

फिर से एक्टिव होगा मॉनसून, बारिश के आसार

पटना और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून के एक्टिव होने से अगले 48 घंटों में राज्य के उत्तरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सात जुलाई तक राज्य में मॉनसून की गतिविधियां सक्रिय थीं. 7 जुलाई के बाद से मानसून कुछ कमजोर पड़ा है. अब तक राज्य में 14 फीसदी कम बारिश हुई है. अब फिर से बारिश की गतिविधियां सक्रिय होने से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. वहीं गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार से बारिश होने के बाद दिन के तापमान में कमी आयेगी.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

गया में तीन घंटे के अंदर 102 एमएम बारिश

गया में मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को भी मूसलधार बारिश की संभावना है. शाम में करीब ढ़ाई घंटे तक लगातार जमकर हुई बारिश के बाद शहर में पैदल चलना मुश्किल हो गया. मूसलधार बारिश की वजह से शाम का बाजार प्रभावित हुआ. कोई कहीं नहीं निकल पा रहा था. जो लोग बाजार निकले थे, वे वहीं फंसे रहे. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी जलजमाव की वजह से प्रभावित हुई. हालांकि ऐसी बारिश से मूंग आदि फसलों को नुकसान हुआ है. धान की रोपनी चूंकि शुरू हो गयी, जिसके लिए ऐसी बारिश की जरूरत है. गुरुवार को सुबह से कड़ी धूप के बीच बेचैन कर देने वाली गर्मी से परेशान लोगों को शाम में हुई मूसलधार बारिश ने राहत दिलायी. शाम चार बजे के बाद से मौसम में बदलाव आया. शाम पांच से आठ बजे तक 102 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, हवा की रफ्तार 16 किमी प्रतिघंटा रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version