Bihar Weather: बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पटना में देर शाम बदलेगा मौसम
Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.
Bihar Weather: पटना. बिहार के सात जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही पश्चिम बिहार और दक्षिण-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-मध्य एवं दक्षिण-पश्चिमी भागों के जिलों के एक-दो स्थानों के लिए वज्रपात एवं बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को राजधानी के कुछ इलाकों में गरज एवं चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. मंगलवार देर शाम से बादल छाए रहने की संभावना है.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद जिले में भारी बारिश के आसार हैं. इससे पहले सोमवार को प्रदेश के 30 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस दौरान सहरसा, मधेपुरा, रोहतास, भभुआ, कटिहार, औरंगाबाद, सीवान जिले के कुछ स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक पानी बरसा. 21 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. 13 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई, जबकि पटना के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ.
अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज
सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला 38.2 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद रहा. पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना में सोमवार को सूरज के तेवर तल्ख रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ. राजधानी पटना का मौसम बुधवार से एक बार फिर करवट ले सकता है. पिछले सप्ताह पटना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के बाद रविवार और सोमवार को ब्रेक लग गया. इस कारण सूरज के तेवर तल्ख होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.