Bihar Weather: बिहार के 5 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, बूंदा बांदी के बीच होगा मां दुर्गा का स्वागत

Bihar Weather: पूरे बिहार में बूंदा बांदी के बीच मां दुर्गा का स्वागत होने के आसार हैं. ऐसे में इस बार नवरात्र के दौरान बारिश से किचकिच होने की आशंका जतायी जा रही है.

By Ashish Jha | October 2, 2024 7:28 AM

Bihar Weather: पटना. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. खासकर बिहार के 5 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. पूरे बिहार में बूंदा बांदी के बीच मां दुर्गा का स्वागत होने के आसार हैं. ऐसे में इस बार नवरात्र के दौरान बारिश से किचकिच होने की आशंका जतायी जा रही है. बिहार में अभी मानसून की वापसी में समय लगेगा. इस कारण कहीं पर हल्की तो कहीं पर बूंदाबांदी की स्थिति बनी रहेगी.

मॉनसून जाते जाते दिखा जायेगा असर

राजधानी समेत प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों के दौरान अत्यधिक वर्षा होने से मौसम सामान्य बना रहा. बिहार के ऊपर धनुषाकार ट्रफ लाइन व चक्रवातीय परिसंचरण के कारण वर्षा में तेजी आई थी. हालांकि, अब मानसून के विदाई का समय आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी कि 2024 का मानसून सीजन समाप्त हो गया है, लेकिन बिहार जैसे कुछ इलाको में नवरात्रि के बाद 15 अक्टूबर के करीब मॉनसून की विदाई होगी. एक जून से 30 सितंबर तक मानसून का समय माना जाता है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में 100 साल पुराने करीब 18 करोड़ रेवेन्यू रिकॉर्ड, अब तक इतने दस्तावेज हुए स्कैन

पूर्वी और मध्य बिहार में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बिहार में अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि 2 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है. इसके कारण 3 से 7 अक्टूबर के बीच बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है.बिहार में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पटना, वैशाली और लखीसराय जिले में बारिश हो सकती है. बिहार के अधिकतर हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है जिससे तापमान में 1-2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version