Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के साथ होगी नए साल की शुरुआत, पटना सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Bihar Weather: दिसंबर महिना समाप्त होने को है और बिहार में अभी भी उम्मीद से कम ठंड पड़ रही है. लेकिन नए साल में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Bihar Weather: दिसंबर महिना समाप्त होने को है और बिहार में अभी भी उम्मीद से कम ठंड पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों के लिए बिहार के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का भी अनुमान है.
इसके प्रभाव से 28 और 29 दिसंबर को भोजपुर, रोहतास, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, पटना, सारण, वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया आदि जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद तापमान में तेजी से से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
इन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में कोहरा भी बढ़ेगा. बिहार में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान 10°C से 14°C के बीच रहने की संभावना है. पटना, वैशाली, कटिहार, पूर्णिया, नालंदा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर और जमुई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: एनकाउंटर में मारे गए बिहार के दो अपराधी, यूपी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
बता दें कि बिहार के कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 28.9°C नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 5.8°C पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल प्रखंड में दर्ज किया गया है. सर्दी का प्रकोप आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ेगा. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.