Bihar Weather: बिहार के आसमान में बादलों का कब्जा, इन 14 जिलों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट
Bihar Weather: राजधानी पटना में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से ही हल्की मध्यम बारिश होती रही. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी मानसून सक्रिय रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. जिससे पूरे दिन हल्की बारिश होने की संभावना है.
Bihar Weather: राजधानी पटना में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से ही हल्की मध्यम बारिश होती रही. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी मानसून सक्रिय रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. जिससे पूरे दिन हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को सुबह 8 से शाम 8 बजे तक 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. वहीं उसके पहले बुधवार को सुबह 8:30 बजे से गुरुवार को सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में करीब 34.1 एमएम बारिश दर्ज की गयी.
लगातार बारिश होेने से शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुुरुवार को बारिश होने के कारण शहरवासियों को गर्मी से काफी से राहत मिली. हालांकि शहर के कई हिस्सों में बारिश के कारण हल्का जलजमाव की समस्या भी देखने को मिली, खासकर निचले इलाकों में और टूटी सड़क के गड्ढों में पानी भरने से लोगों को आने- जाने में परेशानी हुई.
IMD ने ट्वीट कर दी जानकारी
गांधी घाट पर भी गंगा का जल स्तर खतरे से नीचे
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार बारिश का सिलसिला अभी दो-तीन दिनों तक चलता रहेगा. बिहार में गंगा का जल स्तर लगातार घटने से अब खतरे के निशान से नीचे आ गया है.गुरुवार को गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया. गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर 48.50 मीटर रहा. जबकि यहां जल स्तर का खतरा का निशान 48.60 मीटर है. वहीं दीघा घाट में गंगा का जल स्तर 49.70 मीटर रहा. यहां जल स्तर खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर कम है. गंगा के जल स्तर में कमी आने से लोगों को राहत मिली है. जल स्तर घटने पर प्रभावित क्षेत्र में कीचड़ जमा है.
Also Read: बिहार में मक्का आधारित उद्योग लगाने पर सरकार करेगी सहयोग, मिलेगी भारी सब्सिडी, मंत्री ने दी जानकारी
इन जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 14 जिलों में शुक्रवार को भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, शिवहर और पश्चिमी चंपारण जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, गोपालगंज, मधुबनी, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, बक्सर, भोजपुर, जमुई और बांका जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पटना समेत अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी होती रहेगी.
ये वीडियो भी देखें