Loading election data...

Bihar Weather Alert: बिहार में कल से दिखेगा आंधी व बारिश का असर!, जानें इस पूरे माह कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather News: बिहार में मौसम(Bihar Mausam) फिर एकबार करवट लेने जा रहा है. सूबे के कई इलाकों में पांच और छह फरवरी को आंधी व बारिश के आसार हैं. पांच फरवरी को इसका आंशिक जबकि अगले दिन यानि छह फरवरी को इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में तापमान(Bihar Temperature) में बदलाव दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 7:00 AM

Bihar Weather News: बिहार में मौसम(Bihar Mausam) फिर एकबार करवट लेने जा रहा है. सूबे के कई इलाकों में पांच और छह फरवरी को आंधी व बारिश के आसार हैं. पांच फरवरी को इसका आंशिक जबकि अगले दिन यानि छह फरवरी को इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में तापमान(Bihar Temperature) में बदलाव दर्ज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र ने मध्यप्रदेश के आसपास एक ट्रफ लाइन बनने की बात कही है, जो पूर्वी दिशा की ओर बढ़ रही है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा बिहार के दक्षिणी हिस्से में प्रवेश कर रहा है. जिसके कारण अगले दो दिनों तक सूबे में बारिश के आसार हैं.

बता दें कि मौसम के बदलते करवटों के बीच बिहार में इसमें अभी सुधार देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.अधिकतर जगह शीतलहर से राहत है लेकिन गया और मुजफ्फरपुर में अभी भी कड‍़ाके की ठंड है.

Also Read: Bihar News : हो गया खुलासा ! इस वजह से चिराग पासवान ने NDA के साथ मिलकर नहीं लड़ा था बिहार चुनाव?

मौसमविदों के अनुसार, अभी बिहार में उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रभाव है. जिसका प्रभाव अगले 24 घंटों में उत्तर या उत्तर पूर्वी दिशा से हो सकता है. मध्यप्रदेश व राजस्थान के पास बने प्रतिचक्रवात से तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी के आसार हैं.

बात राजधानी पटना के मौसम की करें तो अभी लोगों को कनकनी से राहत है. दिन में धूप खिले रहने से लोग सामान्य मौसम का आनंद ले पा रहे हैं.पटना सहित कई शहरों का न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से नीचे है. सूबे में अभी मौसम में सुधार के आसार तो हैं लेकिन ठंड़ से राहत अभी पूरे फरवरी महिने नहीं मिलने वाले हैं.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version