बिहार में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. शनिवार से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के जनजीवन को भी प्रभावित करने लगी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में काफी बढोतरी दर्ज की जा रही है. कई नदियां लाल निशान को छूने के कगार पर है. नदी किनारे के इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है
प्रदेश में मॉनसून की अति सक्रियता जारी है़ विभिन्न चक्रवाती सिस्टम से बिहार कम दबाव का केंद्र बना हुआ है़ लिहाजा बादल उमड़-उमड़ कर बरस रहे हैं. कपासी बादलों की आवाजाही मौसम विज्ञानियों के लिए भी चौंका रही है़. ऐसी परिस्थिति में अगले 72 घंटे तकरीबन पूरे प्रदेश में मध्यम से से भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. प्रदेश में अभी तक सामान्य से 176 फीसदी अधिक 239.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है़.
गंडक और कोसी नदियां लाल निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा, घाघरा एवं उनकी अन्य सहायक नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है़ 20 जून को सुबह से लेकर शाम तक प्रदेश में औसतन 38 डिग्री सेल्सियस बारिश दर्ज की जा चुकी है़ मौसम विज्ञानियों का मानना है कि जिस तरह कम दबाव का केंद्र गहराता जा रहा है, उससे अगले 72 घंटे प्रदेश के लिए काफी संवेदनशील हैं. यह देखते हुए कि गंगा का जल स्तर तेजी से आगे बढ़ रहा है़ हालांकि जल संसाधन विभाग ने अपने सभी बांधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार से जुड़ी गंडक और कोसी नदियों के कैचमेंट में सामान्य से साठ फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है़
Also Read: Black Fungus Updates: पटना के PMCH और IGIMS में ब्लैक फंगस के 14 नये मरीज भर्ती, एक भी मौत नहीं
इधर गुरुवार को बिहार में कटिहार में 150 मिलीमीटर, सिसावन मे 140 मिलीमीटर, गोगरी और मुंगेर में 130, कुरसेला में 110, कहलगांव,कदवा और छपरा में 100-100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है़. इसके अलावा राजधानी पटना में पिछले 36 घंटे में 45 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है़.
शानदार बारिश होने की वजह से प्रदेश में अधिकतम तामपान सामान्य से चार से आठ डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है़.किशनगंज और शिवहर को छोड़कर सभी जिले में बारिश सामान्य से अधिक हुई है़. किशनगंज में पांच फीसदी और शिवहर में सामान्य से एक फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी है़.
Posted By: Thakur Shaktilochan