Bihar Weather: बिहार के इस जिले में ठंड से शहरवासी घरों में हुए कैद हुए , इस दिन तक पड़ेगी ठंड

Bihar Weather बिहार के भोजपुर में ठंड की स्थिति ऐसी है कि मानो हवा नहीं पानी बह रहा हो. लोगों को जीने में परेशानी हो रही है. चरम पर पड़ रही ठंड के कारण गलन एवं कनकनी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | January 22, 2025 12:23 AM
an image

Bihar Weather बिहार के भोजपुर जिला में मंगलवार को ठंड के कहर के कारण लोग अपने घरों में ही कैद रहे. शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर था. जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर था. इसके कारण ठंड की स्थिति काफी गंभीर थी. कुहासा चरम पर था. सोमवार की रात्रि से ही आसमान कुहासों से पटा रहा. स्थिति यह थी कि मंगलवार की सुबह 10 :00 बजे तक कुहासे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था. दृश्यता महज तीन से चार फुट तक ही थी.

इससे एक तरफ वाहनों की रफ्तार ठहर सी गयी थी. वहीं, पैदल यात्रियों के लिए भी चलन काफी मुश्किल हो रहा था. ठंड की स्थिति ऐसी थी. मानो हवा नहीं पानी बह रहा हो. लोगों को जीने में परेशानी हो रही है. चरम पर पड़ रही ठंड के कारण गलन एवं कनकनी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. घरों से बाहर निकलते ही लोगों को हवा के रूप में पानी का सामना करना पड़ रहा है.

हिमालय के बर्फ की तरह वातावरण में ठंडक महसूस हो रहा है. लोग थरथर कांप रहे हैं.कई गर्म कपड़े पहनने के बाद भी ठंड को सहन कर पाना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं बाहर तो रहना मुश्किल हो नहीं रहा है घर में रहना भी मुश्किल हो रहा है. हालात ऐसी रही सुबह नौ बजे के पहले कोई भी अपने घरों से नहीं निकल पाया. ठंड से पूरा जिला कांप उठा. अधिकांश लोग घरों में ही पूरे दिन दुबके रहे.

दोपहर में ही घरों को लौटने लगे शहर आये लोग :

वहीं जो लोग काम से बाहर निकले थे उनमें अधिकांश लोग दोपहर बाद ही अपने घरों को वापस लौट गये. ठंड के कारण बाजार में शाम में ही सन्नाटा पसर जा रहा है. आम तौर पर रात नौ बजे तक खुला रहनेवाला बाजार शाम में बंद हो जा रहा है. शाम तक सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग दिखाई दे रहे थे. सड़कें सुनसान लग रही थीं. जिले में आद्रता 85 % रही. वहीं, 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा बह रही थी.

Exit mobile version