Bihar Weather: दो दिनों बाद फिर बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, जानें पटना इन जिलों में कैसा रहेगा हाल

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर बदलनेवाला है. एक दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इधर मौसम विभाग ने कहा है कि आज और कल कई जिलों में बारिश की संभावना है.

By Ashish Jha | April 11, 2024 6:28 AM
an image

Bihar Weather: पटना. राजस्थान से विकसित हुई ट्रफ लाइन बिहार होते हुए बांग्लादेश तक गुजर रही है. इसके प्रभाव से राज्य के कुछ इलाकों में 11 से 13 अप्रैल तक हल्की बारिश होने के आसार हैं. कुछ एक जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. हालांकि अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं. आइएमडी पटना की जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बिहार में विशेष रूप से रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में बेहद हल्की बारिश के आसार हैं. इसी तरह दक्षिण-मध्य बिहार के गया व नवादा में और दक्षिण-पूर्व बिहार के जमुई व बांका जिलों में कुछ एक जगहों पर बारिश की संभावना है.

ठनका गिरने की भी आशंका

इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका हैं. हालांकि राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. आइएमडी के मुताबिक सीतामढ़ी और शिवहर में बेहद हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. खास बात यह है कि मौसम के इस बदलाव पर आइएमडी ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. इधर, बुधवार को शेखपुरा और सीवान में उच्चतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद जिले का पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेष जगहों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा.

शेखपुरा का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अप्रैल को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके आने से पहले तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद गिरावट दर्ज की जाएगी. बुधवार को पटना सहित 9 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और 22 में बढ़ोतरी हुई. वहीं राजधानी सहित 20 शहरों का न्यूनतम पारा गिरा और 11 का चढ़ा. बिहार के एकमात्र जिला शेखपुरा का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. वहां तापमान 40.6 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि,
बिहार के ज्यादातर शहरों में बादल के कारण तापमान तेजी से नहीं बढ़ा. बुधवार को पटना के न्यूनतम तापमान में 0.6 और अधिकतम में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इस दौरान इन जिलों में एक-दो जगहों पर ठनका भी गिरने का खतरा है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बुधवार सुबह तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया. इसमें जमुई, बांका, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जना के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई.

Exit mobile version