Bihar Weather: पटना. बिहार के मौसम में अगले दो दिनों तक कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज का तापमान 34 से 26 डिग्री तक तक रहेगा. इसी तरह का तापमान सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों का रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिम व पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज के कुछ एक जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.
औरंगाबाद का रहा सबसे अधिक तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना का 35 डिग्री, भागलपुर 34.3 डिग्री, पूर्णिया 35.1 डिग्री, वाल्मीकीनगर में 36.8 डिग्री, मुजफ्फरपुर 33 डिग्री, छपरा 34.7 डिग्री, दरभ्ंगा 34.6 डिग्री, औरंगाबाद 39.9 डिग्री, सीतामढ़ी 37 डिग्री, बक्सर 28.4 डिग्री, डेहरी 38.6 डिग्री,अरवल 38.9 डिग्री, सासाराम 38.9 डिग्री दर्ज किया गया है.
तापमान में गिरावट
जमुई शहर में दोपहर बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. तेज हवा व बारिश के साथ ओला भी पड़ा. लगभग आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बताते चलें कि कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे. शनिवार की दोपहर तक तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से सभी परेशान दिखे. दोपहर बाद मौसम ने अचानक यू टर्न लिया और अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान आसमान में छाये काले बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया. बारिश के बाद पारा लुढ़ककर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा.