Bihar weather: सुहाना रहेगा बिहार का मौसम, 13 मई तक होती रहेगी बारिश
Bihar weather: बिहार का मौसम अभी सुहाना बना रहेगा. मंगलवार को तेज आंधी और बारिश से कई इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. लोगों को गर्मी से राहत मिली.
Bihar weather: पटना. मंगलवार को पटना, जमुई, गया, नवादा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, लखीसराय और बांका आदि जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की लगातार हो रही सक्रियता और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य में विशेष रूप से उच्चतम तापमान सामान्य से एक से छह डिग्री तक नीचे आ गया है. मई के लिहाज से यह दिन काफी ठंडी महसूस हुई. राज्य में दिन का औसतन तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहा. जबकि सामान्य तौर पर राज्य का तापमान इन दिनों 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया जाता रहा है. आइएमडी के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक पूरे राज्य में कमोबेश यही स्थिति 13 अप्रैल तक रहने की संभावना है. खासतौर पर उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व में यह मौसमी दिशा 13 अप्रैल तक जारी रहने के आसार हैं. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान गया में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल जेठ के माह में दरभंगा में उच्चतम तापमान सामान्य से करीब छह डिग्री नीचे, मुजफ्फरपुर, सारण, खगड़िया, पटना, भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है.
ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत, 15 घायल
ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. गया के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में तीन जगहों पर वज्रपात में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. वहीं, 15 गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना सलैया कलां पंचायत के गुरीसर्वे की है, जहां हाट के दौरान बूंदाबांदी से बचने के लिए खरीदार नीम के पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गये. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुआ. इसमें 12 लोग घायल हो गये. दूसरी घटना बारा पंचायत के वैजदा गांव की है, जहां घर के बाहर खड़ी सरोज देवी पर वज्रपात हुआ और मौत हो गयी. तीसरी घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के डांगरा गांव की है. यहां बाजार से लौट रहे विश्वनाथ यादव पर ठनका गिरा. इसमें उनकी मौत हो गयी. वहीं, पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज क्षेत्र के सरेया गांव स्थित गंडक तटबंध के पास ठनका गिरने से हिरामन राउत (50 वर्ष ) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हिरामन भैंस चराने पर गये थे.