Bihar Weather: पटना. बिहार का मौसम आज सुहाना रहेगा. कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. अगले 24 से 72 घंटे में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा हो सकती है. अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन मानसून के कमजोर हो जाने के कारण बारिश की संभावना कम हो गई है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के दिशा बदल लेने के कारण बारिश का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा दो दिन बाद एक और मौसम के नए परिवर्तन के बाद अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है.
छिटपुट वर्षा होने की संभावना
डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने 15 सितम्बर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार इस अवधि में 10 से 12 किमी. प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है. इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 एवं दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है. कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा (15-20 मिमी ) भी होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र ने भी 11 से 15 सितंबर के बीच 91 मिमी तक वर्षा होने की संभावना बतायी गयी है.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
कई क्षेत्रों में 15 एमएम हुई बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के असर से जिले के कई क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी. मंगलवार को शेखपुरा जिले समेत उसके आसपास के अन्य क्षेत्र में लगभग 15 मिली मीटर से ज्यादा वर्षा रिकार्ड किया गया. दो दिन के बाद हुई बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई. जिले का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास बना रहा. पिछले दिन यह तापमान 34.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था.