Bihar Weather: बिहार में शनिवार को सुहाना रहेगा मौसम, जानें पटना में कब हो सकती है बारिश
Bihar Weather: शनिवार 27 जुलाई को बिहार में सुबह बारिश की संभावना नहीं है, और हवा की गति 21km/h रहेगी. वैसे उमस से राहत मिल सकती है.
Bihar Weather: पटना. बिहार में शनिवार 27 जुलाई को सुहाना मौसम रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. पटना में दोपहर बाद तीन बजे हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकती है. हवा की रफ्तार 24 किमी प्रति घंटा रहेगी. बिहार की बात करें तो बिहार में कल सुबह का तापमान 31°C रह सकता है. हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तापमान 37°C जैसा महसूस हो सकता हैं. बिहार में 05:14 उदय होगा और 18:38 अस्त होगा। बिहार में 12.8 घंटे का दिन होगा.
उमस से मिल सकती है राहत
बिहार में सुबह बारिश की संभावना नहीं है, और हवा की गति 21km/h रहेगी. वैसे उमस से राहत मिल सकती है. बिहार में कल दोपहर के समय तापमान 36°C और यह 43°C जैसा महसूस होगा. 27km/h की हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 48% रहेगी. बिहार में कल शाम का तापमान 36°C तक पहुंच जाएगा. बिहार में शाम के समय बारिश की संभावना नहीं है, साथ ही हवा की गति 27km/h रहने की संभावना है. बिहार में कल रात का तापमान 33°C और हवा की गति 21km/h रहेगी.
Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा
गरजेंगे पर बरसेंगे नहीं बादल
उत्तर बिहार में मानसून का असर एक बार फिर देखने लगा है, लेकिन टुकड़ों में जगह-जगह बारिश होने की संभावना है. कहीं धूप कहीं छांव वाली स्थिति है. पूसा के कृषि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 28 जुलाई तक हल्की बारिश होने की संभावना है. बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. 27 जुलाई के तापमान में 3 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी परेशान करेगी. बीती रात पटना में 5 मिलीमीटर बारिश हुई है.