Bihar Weather: पटना. पटना समेत दक्षिण बिहार में पश्चिमी पछुआ हवा चल रही है. इस वजह से गर्मी से निजात नहीं मिल रही है, जबकि बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से तराई के जिलों में हल्की बारिश हो रही है. अगले 48 घंटे में मौसम का यही हाल दोनों भागों में रहने की संभावना है. गुरुवार को हुई बारिश से उत्तर बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. उत्तर बिहार के कई जिलों में झमाझम, तो कहीं हल्की बारिश हुई है. इससे मौसम सुहाना हो गया है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आयी है. राजधानी पटना में भी बुधवार की रात गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. लेकिन, अगले दिन सुबह आसमान में बादल छाने लगे और देखते ही देखते आसमान बादलों से ढक गया और ठंडी हवाएं चलने लगीं और कुछ ही देर बाद राजधानी के आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गयी.
चार डिग्री तक गिरा तापमान
सीवान जिले में गुरुवार की सुबह में हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. मौसम में बदलाव के कारण जिलावासियों को भीषण गर्मी तथा हीट वेव से हल्की राहत मिली है. गुरुवार की सुबह कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश होती रही, जिसका परिणाम यह हुआ कि जिले में प्रचंड गर्मी का कहर बरपा रहा पारा 43 डिग्री से लुढ़क कर 39 डिग्री पर पहुंच गया. इधर, एक पखवारे से अधिक दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई थी. गुरुवार की सुबह आसमान में पूरे दिन बादलों का डेरा बना रहा और कुछ ही देर बाद 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा ने गर्मी से राहत का एहसास कराया. इसके बाद बारिश शुरू हो गयी.
दो दिनों तक रहेगी गर्मी और लू से राहत
मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक जिलावासियों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. ज्ञात हो कि मई के चौथे सप्ताह में जिले में तापमान का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था. गत सोमवार को इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि उसके बाद मंगलवार को 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इधर, बारिश होने से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन इससे सबसे अधिक फायदा किसानों को हुआ है. किसानों को कहना है कि इस बारिश से हरी सब्जियों को संजीवनी मिली है.
Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद
थोड़ी देर हुई बारिश से तापमान तीन डिग्री खिसका
बिहारशरीफ में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे के करीब थोड़ी देर बारिश हुई. मौसम के इस बदले मिजाज से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसकी वजह से तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. जिले का अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस था, बारिश के कारण जिला अधिकतम तापमान खीसक कर 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. करीब आठ मिनट की हुई बारिश के बाद बादल छंटने लगे और मौसम सुहाना हो गया. सुहाने मौसम से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लोग एसी व कूलर बंद कर पंखे की हवा से ही राहत महसूस कर रहे हैं.