Bihar Weather: बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत

Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलनेवाला है. पुरवैया हवा के चलने से जहां लू से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं कई जिलों में बारिश के आसार भी बन रहे हैं. राजधानी पटना में भी धूप की तेज में कमी आयी है.

By Ashish Jha | May 5, 2024 6:17 AM

Bihar Weather: पटना. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में छह से 11 मई तक बारिश के दौरान तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर जिलों में सतर्कता रखें.जानकारी के मुताबिक चक्रवाती परिसंरचना समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उप हिमालय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है वहीं,एक ट्रफ रेखा मेघालय से लेकर उप हिमालय पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवात से होकर झारखंड,ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए अन्य जगहों से गुजर रही है. जिसका प्रभाव राज्य के पूर्वी हिस्से में शनिवार से ही देखने को मिल रहा है.

पुरवैया से बारिश के आसार

बिहार में पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ गया है, जो धीरे-धीरे पूरे बिहार में नमी से भरा पूर्वा हवा के प्रभाव पहुंच जायेगा. इस कारण राज्य के अधिकांश भागों में छह से 11 मई तक अनेकों स्थान पर 10-15 मिली मीटर बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने कटे हुए फसल का बेहतर भंडारण करने और जिलों में आपदा प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने की सलाह दी है, इस दौरान 40-50 किलो मीटर प्रति घंटे से चलने की उम्मीद है.

तापमान में होगी चार से छह डिग्री तक गिरावट

बिहार के मौसम में सोमवार से होने वाले बदलाव से तापमान में चार से छह डिग्री तक गिरावट होगी. वहीं, तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से कुछ दिनों के राहत मिलेगी. पिछले कुछ दिनों से गर्मी के कारण अधिकांश जिलों का तापमान 40 पार या 40 के आसपास रहता है. हालात ऐसे हें कि रात में भी लोग गर्मी से परेशान रहते है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

शेखपुरा और वैशाली में रहा हिट वेब का असर

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना 40 डिग्री, गया 40 डिग्री, भागलपुर 38.2 डिग्री, पूर्णिया 36.4 डिग्री, पश्चिम चंपारण 38.7 डिग्री,दरभंगा 38.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर 39 डिग्री, डेहरी 40 डिग्री, मधुबनी 39.3 डिग्री,मोतिहारी 39.4 डिग्री, शेखपुरा 42.1 डिग्री, गोपालगंज 40.3 डिग्री, बक्सर 42.3 डिग्री, भोजपुर 41.3 डिग्री, वैशाली 41.7 डिग्री, सीतामढ़ी 38.3 डिग्री, औरंगाबाद 40.9 डिग्री, बांका 40.1 डिग्री, नवादा 41.1 डिग्री, नालंदा 40 डिग्री, सिवान 40.2 डिग्री , अरवल 41.1 डिग्री और सासाराम 40.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, शेखपुरा और वैशाली में हिट वेव का असर रहा है.

Next Article

Exit mobile version