Bihar Weather: बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. पुरवा और पछुआ हवा की दिशा में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक कई जिलों में लगातार पुरवा हवा चलने वाली है. जिसकी वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 8 जिलों में बारिश की भी संभावना है.
इन 8 जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि, शुक्रवार को 8 जिले कटिहार, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया और अररिया में हल्की ठंड का एहसास होगा. इसी 8 जिलों में हल्की सी मध्यम बारिश की भी उम्मीद है. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है.
Also Read: पटना के होटल ताज में होगा फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन…एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडयूसर का कल होगा जुटान
राज्य के सभी जिलों में बढ़ने लगा वायु प्रदूषण
पटना समेत राज्य के सभी जिलों में हवा में नमी आ गई है. जिसके कारण वायु प्रदूषण का स्तर अब बढ़ने लगा है. शहर की हवा में धीरे-धीरे धूल कण की मात्रा बढ़ रही है. राजधानी के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को AQI लेवल 200 से पार हो गया है. पटना का AQI 239 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बेतिया में 209, भागलपुर में 204 और कटिहार में 206 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
ये वीडियो भी देखें