Kal Ka Mausam: बिहार में बदला मौसम, गुरुवार से दिन नहीं, रात के तापमान में होगी वृद्धि
Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान रात के तापमान में वृद्धि होगी. इसके बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है.
Bihar Weather: पटना. राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात्रि के तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर बना हुआ है. गुरुवार को भी दिन के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान रात के तापमान में वृद्धि होगी. इसके बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. पटना सहित प्रदेश के अधिकतर भागों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा.
इन शहरों के न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि
उत्तर बिहार के तापमान में गिरावट के बीच पछुआ हवा के बीच ठंड का असर बढ़ गया. बिहार के वाल्मीकि नगर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पुपरी, मधुबनी, मधेपुरा, अगवानपुर को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक होने के कारण 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बिहार के 13 शहरों के न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.
भागलपुर जिले में छाये रहेंगे हल्के बादल
उत्तर-पश्चिम से चल रही हल्की ठंडी हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान तड़के नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास कायम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 दिसंबर तक भागलपुर जिले में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह एवं शाम के समय हल्के से मध्यम कुहासा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 प्रतिशत रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलने के बाद भी ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. मौसम विशेषज्ञों के आकलन के मुताबिक ठंड का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
Also Read : Kal Ka Mausam : बिहार में बेदम हो रहा ठंड, बुधवार को भागलपुर, मुंगेर समेत 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट