Bihar Weather: पटना. पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बीते 24 घंटों के दौरान शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से घट कर 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास असर नहीं दिखा और 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का प्रकोप जारी है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम में बना हुआ है. समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपरी साइक्लोनिक हवाएं चल रही हैं. जबकि दूसरा साइक्लोनिंग मराठवाड़ा के पास बना हुआ है. इसके कारण राज्य में मौसम परिवर्तन हुआ है. इसका असर अगले 24 घंटे तक रहेगा. 24 घंटे के बाद पटना सहित अन्य शहर के अधिकतम तापमान में क्रमिक रूप से दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जायेगी.
तापमान और बढ़ने की संभावना
मंगलवार को प्रदेश के आठ जिलों के बांका, शेखपुरा, भागलपुर, मधुबनी, जमुई, सुपौल, दरभंगा व पूर्वी चंपारण जिले में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जबकि, पटना समेत दक्षिणी व उत्तर-पश्चिम भागों में गर्म दिन रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि की संभावना है. तेज उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह होने के कारण वायुमंडल के निचले हिस्सों में नमी की मात्रा कम होने पर तापमान में वृद्धि होती है. नमी कम रहने व बादल नहीं बनने के कारण सूर्य की किरणें तीखी व सीधे पहुंच रही है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है.
40 पार प्रमुख शहरों का तापमान
गया का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, नवादा व जमुई का 41.7 डिग्री, बांका व औरंगाबाद का 41.5 डिग्री, डेहरी का 40.4 डिग्री, भोजपुर का 40.5 डिग्री, नालंदा का 41.0 डिग्री, शेखपुरा का 43.0 डिग्री, छपरा का 40.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 40.4 डिग्री, बेगूसराय का 43.6 डिग्री, भागलपुर का 40.7 डिग्री, दरभंगा का 40.2 डिग्री, सुपौल का 40.2 डिग्री, पूर्णिया का 40.2 डिग्री, मधुबनी का 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.