Bihar Weather: पटना. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मंगलवार को बादलों की आवाजाही बने रहने के साथ कुछ जिलों में छिटपुट, तो कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, बक्सर, सिवान के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-मध्य व पश्विमी भागों में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी है. तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
उत्तर और पूर्वी बिहार हल्की बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण बांग्लादेश व उसके आसपास इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना है. मंगलवार को इसे गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर से निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. ऐसे में तीन से चार दिनों के दौरान बिहार समेत झारखंड, उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में भारी वर्षा के आसार है. उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है, जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली और समस्तीपुर शामिल हैं. इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में भी बारिश हो सकती है, खासकर 21 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक
बिहार में मंगलवार को सामान्य रहेगा तापमान
बारिश के बावजूद, बिहार के अधिकतर हिस्सों में तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. हालांकि, बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, अत्यधिक बारिश और वज्रपात की संभावना को ध्यान में रखते हुए, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, विशेष रूप से पश्चिमी बिहार के जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. लोगों से अपील की गयी है कि बादल छाने के बाद बिना आवश्यक काम के बाहर निकलने से बचे. किसानों को खास तौर पर खेत में काम नहीं करने की सलाह दी गयी है.