Kal Ka Mausam: ठंड की चपेट में बिहार, कई जिलों में कोल्ड डे, मंगलवार को ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather: कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें और बड़ी संख्या में फ्लाइ्स की उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है. पहाड़ों पर भी जारी ठंड का सितम बिहार लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है. पूरे प्रदेश में कमोबेश कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है.

By Ashish Jha | January 6, 2025 2:16 PM
an image

Bihar Weather: पटना. राजधानी पटना सहित पूरा बिहार कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. ठंड का आलम ऐसा है कि राजधानी पटना में तो बमुश्किल ही सूर्यदेव के दर्शन हो रहे हैं. सुबह लंबे वक्त तक रहने वाला कोहरा और दिनभर चलने वाली शीतलहर कंपकंपी छुटा रही है. कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें और बड़ी संख्या में फ्लाइ्स की उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है. पहाड़ों पर भी जारी ठंड का सितम बिहार लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है. पूरे प्रदेश में कमोबेश कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है.

शीतलहर का नया दौर शुरू होने की संभावना

उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव फिर से बढ़ रहा है, जिससे 10 जनवरी से सर्दी का एक नया दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान शीत दिवस के साथ शीत लहर की भी आशंका है. हालांकि कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभदायक साबित हो सकती है. सुबह के समय माहौल ऐसा था जैसे अघोषित कर्फ्यू लगा हो. सड़कों पर केवल बेहद जरूरी काम वाले लोग ही नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. मंगलवार को पटना में अति घना कोहरा रहेगा, जबकि गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहेगा.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया है. 7 और 8 जनवरी 2025 को राज्य के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से तेज पछुआ हवा चलने की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ने की आशंका है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बिहार के जिलों जैसे पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटों में बक्सर जिले के चक्की प्रखंड में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि किशनगंज और पोठिया प्रखंड में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार में थर्ड डिग्री टॉर्चर मोड में ठंड, पटना समेत 32 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Exit mobile version