Bihar Weather: बिहार में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. रात होते ही तापमान गिर जा रहा है और दिन में धूप और गर्मी का अहसास हो रहा है. इससे लोगों की सेहत को नुकसान होने के साथ-साथ फसलों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान में क्या बताया
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक धीरे-धीरे तापमान में कमी आएगी और गुलाबी ठंड का अहसास होगा. रात में कुहासा घना होने के कारण ठंड बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार गिरी ने बताया कि निचले इलाकों से पश्चिमी हवा अब ऊपर की ओर बढ़ रही है. इसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है.दीपावली और छठ महापर्व के आसपास अच्छी ठंड पड़ सकती है.
कुहासे से धान की फसल को नुकसान
किसानों का कहना है कि कुहासा के कारण धान को थोड़ा नुकसान हो सकता है. इसके अलावा अन्य फसलों को भी इससे नुकसान होगा. सर्द-गर्म के कारण वायरल फीवर और सर्दी-खांसी हर घर में दस्तक दे चुका है. इसके चलते अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही हैं.वहीं डॉक्टरों ने लोगों को बिना सलाह के दवा नहीं खाने की सलाह दी है.दवा दुकानदारों की माने तो एलर्जी और एंटीबायोटिक दवा की खपत अचानक फिर से बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया दिशा-निर्देश, जानें किन चीजों पर लगी रोक
दो-दो स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने वाले अभिभावकों पर होगी कार्रवाई, ऐसे हुआ खुलासा