Bihar Weather: बिहार में हो गयी ठंड की एंट्री, रविवार को पटना समेत इन जिलों का मौसम रहेगा सुहावना
Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. पटना में आज कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जबकि, रात के तापमान में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना है.
Bihar Weather: पटना. पटना समेत पूरे बिहार से मानसून की वापसी हो चुकी है. बिहार में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. आज बिहार के किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है. सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. पटना में आज कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जबकि, रात के तापमान में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बिहार से हो गयी मॉनसून की वापसी
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पटना का मौसम इस समय बेहद सुहावना है. किसी भी जिले में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार पटना में आगे भी बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. राजधानी पटना समेत 11 जिलों में दिन के समय खिली धूप के साथ बीच-बीच में बादल आते रहेंगे. हालांकि, रातें और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में अगले 15 दिनों तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सोनी कुमारी ने आईएमडी दिल्ली के हवाले से बताया कि बिहार से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. इस वजह से बारिश की गतिविधियां बेहद कम हो गई है. पटना में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है.
पटना में सुबह को होने लगा ठंड का एहसास
रविवार को सुबह की शुरुआत हल्की सिहरन के साथ हुई, और गंगा किनारे के इलाकों में ठंडक का एहसास हुआ. सुबह 6 बजे तापमान 23°C दर्ज किया गया. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी. दोपहर 12 बजे तापमान 33°C तक पहुंचने का अनुमान है और दोपहर 2 बजे यह 34°C तक जा सकता है. हालांकि, इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होगी. आसमान साफ रहने से तेज धूप और हल्की गर्मी का अनुभव हो सकता है. लेकिन बीच-बीच में बादलों की आवाजाही राहत देती रहेगी. इसके साथ ही पछुवा हवा 10 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जो मौसम को और भी खुशनुमा बनाएगी.