Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, अब कोल्ड वेव का दिखेगा प्रकोप

Bihar Weather मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण खास कर घरों में बच्चे और बुजुर्ग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, लोग बीमार हो रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | December 12, 2024 10:04 PM

Bihar Weather बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. विभाग के रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में रात के तापमान में अचानक से पांच डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे कनकनी के साथ सिहरन बढ़ गयी है. आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान पहली बार लुढ़क कर 6.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा, जबकि बीते दिनों न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस था.

दिन-भर साढ़े किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन में पछुआ हवा का असर बढ़ने लगा है. इस कारण शाम ढलते ही कनकनी शुरू हो जाती है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है. इससे कड़ाके की ठंड महसूस होगी.

मौसम में हुए बदलाव के कारण गुरुवार को दिन में धूप की धमक कम रही. वहीं शाम होने के साथ सिहरन वाली ठंड शुरू हो गयी. मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण खास कर घरों में बच्चे और बुजुर्ग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, लोग बीमार हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version